ETV Bharat / state

सोनीपत जिला कारागार में भिड़े कैदी, वर्चस्व और रंजिश के चलते हुई वारदात

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:30 PM IST

सोनीपत जिला कारागार में कैदियों के बीच (Sonipat jail inmates clash) झगड़ा हुआ है. जेल प्रशासन ने इस संबंध में कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Sonipat jail inmates clash
सोनीपत जिला कारागार में भिड़े कैदी

सोनीपत: जिला कारागार में दो गुटों के झगड़े का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था. जेल में झगड़े की सूचना पर जेल प्रशासन से जुड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में सिटी पुलिस थाना सोनीपत को शिकायत दी गई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत जेल में कैदी आपस में भिड़ गए. चार कैदियों ने पंजाब निवासी कैदी देवेंद्र कुमार की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में इससे पहले भी झगड़ा हो चुका है और इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में एक बार फिर झगड़ा हुआ है. सोनीपत जेल में झगड़ा में कैदियों ने किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया है बल्कि हाथ पैरों से ही कैदी देवेंद्र को पीटा है.

पढ़ें : पानीपत में विधायक की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा गिरा, हादसे में एक की मौत, 5 घायल

सोनीपत जेल में झगड़ा होने के मामले की जानकारी देते हुए सिटी पुलिस थाना सोनीपत के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने इस संबंध में शिकायत दी है कि पंजाब निवासी बंदी देवेंद्र के साथ मारपीट की गई है. देवेंद्र पंजाब का रहने वाला है और हत्या के मामले में सजा काट रहा है. बंदी देवेंद्र पर कैदी मोहित, साहिल, संजय और सतीश ने हमला किया था.

पढ़ें : हिसार में माता के जागरण में 16 वर्षीय लड़के की हत्या, हुक्का भरने को लेकर हुए विवाद में रिश्तेदार ने मारी छुरी

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि देवेंद्र का आरोपियों के साथ पूर्व में भी झगड़ा हुआ था. आज फिर इन चारों बंदियों ने देवेंद्र पर हमला किया है. जिसमें देवेंद्र को चोटें आई हैं. वहीं, मारपीट में किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.