ETV Bharat / state

तीन विधेयकों के विरोध में गन्नौर में किसान करेंगे रोड जाम

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:43 PM IST

कृषि विधेयकों के विरोध में भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में किसान गन्नौर ब्लॉक रोड को जाम करेंगे.

Farmers will block ganaur road against agriculture ordinances
तीन विधेयकों के विरोध में गन्नौर में 20 सितंबर को किसान करेंगे रोड जाम: भारतीय किसान यूनियन

सोनीपत: केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों और किसानों के विरोध के बाद भी कृषि संबंधित तीन विधेयकों को लोक सभा से पारित करा लिया है. जिसको लेकर किसानों में जबरदस्त गुस्सा है. हरियाणा, पंजाब और देश के अन्य राज्यों में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. हरियाणा में किसान संगठनों ने सड़क जाम करने की चेतावनी दी है.

सोनीपत में भी किसान कृषि संबंधी तीन विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सोनीपत किसान धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों का मनोबल बढ़ाया.

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जयभगवान मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में कृषि संबंधी तीन विधेयकों के विरोध में 20 सितंबर को गन्नौर ब्लाक में रोड जाम करेंगे. अगर इस दौरान पुलिस उन्हें रोकेगी. तो किसान गिरफ्तारी देने को भी तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि तीनों विधेयक पूरी तरह से किसान के विरोधी हैं. जब तक केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की मांग नहीं मानती. तो वे अपने मांगों को मनवाने के लिए भा.कि.यू. के बैनर तले उन्हें जो भी आदेश मिलेगा वे कार्य करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन पर गृह विभाग ने जारी किया अलर्ट, हाइवे को जाम से रोकने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.