ETV Bharat / state

कुंडली बॉर्डर पर लंगर में सेवा दे रहे किसान ने तोड़ा दम, मंच के पास होगा दाह संस्कार

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 12:55 PM IST

Farmer Died At Kundali Border: सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर लंगर में सेवा दे रहे लाडी बाबा ने दम तोड़ दिया हैं.

farmer-died-at-kundali-border
कुंडली बॉर्डर पर लंगर में सेवा दे रहे किसान ने तोड़ा दम

सोनीपत: तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक फकीर ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया. हालांकि उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया.

जानकारी के मुताबिक सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में लाडी बाबा नाम के एक फकीर ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि लाडी बाबा करीब 6 महीने से किसान आंदोलन में अपनी सेवाएं दे रहा था. बाबा लाडी के साथी सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला कि लंगर में सेवा दे रहे लाडी बाबा ने दम तोड़ दिया हैं. हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि लाली बाबा पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और बाद में वह फकीर बन गए. उनकी अभी तक असल पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए साथी होने के चलते पोस्टमार्टम कराने पहुंचे हैं. इनका दाह संस्कार मुख्य मंच के पास करेंगे.

वहीं इस शख्स की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया और सामान अस्पताल में भिजवा दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाना में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे हैं अभी उसका नाम लाडी बाबा बताया जा रहा है. वह फकीर है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ये पढ़ें- कुरुक्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर लगा पूरी तरह प्रतिबंध, नहीं जारी किए जाएंगे अस्थाई लाइसेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.