ETV Bharat / state

गोहाना नागरिक अस्पताल में शव को चारपाई पर लाने को मजबूर परिजन

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:35 PM IST

गोहाना के नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का अभाव साफ-साफ देखा जा सकता है. जहां शव गृह में मृतकों को किसी स्ट्रेचर से नहीं बल्कि चारपाई पर ले जाया जाता है. कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के संज्ञान में मामला डाला गया है.

bad condition of civil hospital of gohana sonipat
सोनीपतः गोहाना नागरिक अस्पताल में शव को चारपाई पर लाने को मजबूर परिजन

सोनीपतः गोहाना नागरिक अस्पताल में शव गृह जरूर बनाया हुआ है लेकिन यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. मृतकों को शव गृह तक किसी स्ट्रेचर पर नहीं बल्कि चारपाई पर लेकर जाते हैं. गोहाना से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं लेकिन उसके बावजूद अभी तक अस्पताल प्रशासन की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने अस्पताल में सुधार का आश्वासन दिया है.

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि वो इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. जिसके बाद यहां सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. रणजीत चौटाला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के डिपार्टमेंट पर मुझे कोई शक नहीं है वो कभी भी कहीं भी पहुंच सकते हैं.

गोहाना नागरिक अस्पताल में शव को चारपाई पर लाने को मजबूर परिजन

'सीएम और विज से करेंगे बात'

ऐसे में गोहाना के नागरिक अस्पताल के हालात की बात भी उन तक पहुंचनी चाहिए और संज्ञान में लेकर कार्रवाई भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही चंडीगढ़ पहुंच कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से नागरिक अस्पताल की खामियों की बात करेंगे और खामियों को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्रः मानसून में सड़क निर्माण कार्य कर रहा है किसी भ्रष्टाचार की ओर इशारा!

शिकायत के बाद भी नहीं कोई ध्यान

जाहिर है कि हरियाणा में गब्बर के डिपार्टमेंट में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. हालांकि ये लापरवाही आज से नहीं पिछले कई महीनों से चलती आ रही है. लेकिन फिर भी किसी राजनीतिक दल, नेता या मंत्री का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. हालात ये हैं कि मृतकों को चारपाई की मदद से शव गृह पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.