ETV Bharat / state

सोनीपत: सड़क हादसे में 2 पूर्व सैनिकों की मौत, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 6:49 PM IST

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

accident
accident

सोनीपत: गोहाना-जींद मार्ग पर गौशाला के पास एक इको जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक पर गांव घड़वाल में वापस लौट रहे 2 पूर्व सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इको के नम्बर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी.

राम निवास पुत्र सरूप सिंह ने बताया कि वो आर्मी का पूर्व फौजी है. वो अपने दो साथी पूर्व सैनिकों हवा सिंह पुत्र मांगे राम और दिलबाग पुत्र चंद्र के साथ बाइक पर गोहाना आया था. तीनों पूर्व सैनिकों ने नए बस स्टैंड के पास स्थित सीएसडी कैंटीन से अपने परिवारों के लिए सामान की खरीदारी की.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बलराज कुंडू के प्लॉट पर फिर पड़ी आयकर विभाग की रेड

उसके बाद वो बाइक पर वापस गांव घड़वाल में जा रहे थे. उन्होंने बताया कि जब बाइक श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला के नजदीक पहुंची, तो जींद की दिशा से आई एक इको जीप ने बाइक को सामने से सीधी टक्कर मार दी. इससे बाइक तेजी से सड़क पर गिरी और उस पर सवार तीनों पूर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल तीनों पूर्व सैनिकों को इलाज के लिए गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचाया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दिलबाग को मृत घोषित कर दिया. राम निवास और हवा सिंह को रोहतक के पीजीआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान हवा सिंह की भी मृत्यु हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर इको चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- कैथल: जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी देने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.