ETV Bharat / state

अफगानिस्तान संकट के बीच महंगे हुए मेवे, हरियाणा में चोरों ने ड्राई फ्रूट की दूकान पर किया हाथ साफ

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 4:59 PM IST

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोक दिया है. जिसकी वजह से भारत में ड्राई फ्रूट महंगे हो गए हैं. लिहाजा चोर अब रुपयों और दूसरे कीमती समान के साथ ड्राई फ्रूट (Dry Fruit Chori Sirsa) को भी चुरा रहे हैं.

Dry Fruit Chori Sirsa
Dry Fruit Chori Sirsa

सिरसा: चोरों ने रोड़ी बाजार में एक साथ पांच दुकानों (Theft in 5 shops) के ताले तोड़े. रोनक कलेक्शन का शटर तोड़कर चोर हजारों की नकदी और 5-5 हजार के 5 सूट चोरी करके ले गए. वहीं डाक खाने के सामने गोयल कन्फेक्शनरी से 50 हजार रुपये कैश और 20 हजार का ड्राई फ्रूट (Dry Fruit Chori Sirsa) चुरा ले गए. वहीं विकास मेडिकल का शटर तोड़कर 7 हजार की नकदी, सुरतगढिया चौक पर शिव पाइप स्टोर से भी 50 हजार रुपये कैश और अम्बेडकर चौक पर साई मेडिकल से 5 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

चोरों ने नानक मेडिकल का सिर्फ शटर तोड़ा है. वहां कोई नुकसान नहीं हुआ. शहर थाना पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. जब दुकान मालिकों को चोरी का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. दुकान संचालक दीपक अरोड़ा ने बताया कि हमें सुबह फोन आया था कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान संभाली तो 20 हजार रुपये कैश व 5 सूट चोरी मिले. मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका

गोयल बेकर्स के संचालक ने बताया कि उसे सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. वो तुरंत दुकान में पहुंचा और देखा तो गल्ले से करीब 50 हजार की नकदी नहीं थी और ड्राई फ्रूट पर चोर हाथ साफ कर चुके थे. दुकान मालिकों ने बताया कि 3 चोर स्विफ्ट गाड़ी में आए और दुकान का ताला तोड़ कर अंदर गए और पूरी घटना को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.