ETV Bharat / state

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर रंजीत चौटाला ने कहा- कहीं से तो पैसा जनरेट करना है

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:18 PM IST

देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने अजीबो गरीब बयान दिया है. उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार की मजबूरी बताई है. इस दौरान उन्होंने अशोक तंवर के इनेलो में जाने वाली खबरों पर भी बयान दिया है.

Ranjit Chautala statement on price of rising petrol diesel
Ranjit Chautala statement on price of rising petrol diesel

सिरसा: पूरे देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम ने आम आदमी की तेल निकाल कर रख दी है. एक तरफ लॉकडाउन तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को पूरे देश में प्रदर्शन किया था और महंगाई को लेकर सरकार को जमकर कोसा था.

इस बीच प्रदेश के बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर बेतुका बयान दिया है. बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन के संकट में सरकार मजबूर है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि इस समय देश दुनिया में क्या चल रहा है. सरकार इस बढ़ती महंगाई को लेकर मजबूर है. उन्होंने कहा कि सरकार करें तो क्या करें?

रंजीत चौटाला ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर बेतुका बयान दिया, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि रेल, बस ट्रांसपोर्ट सेवाएं और सारी इंडस्ट्री बंद है और सरकार के पास आमदनी का जरिया नहीं है. ऐसे में कहीं से तो पैसा जनरेट करना पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाना सरकार की मजबूरी है. उन्होंने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर कहा कि ये उनका डेमोक्रेटिक राइट है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को हालात समझने चाहिए.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सरकार तेल का रेट बढ़ाकर जनता का तेल निकाल रही है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

गौरतलब है कि पूरे देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार 22 दिनों से बढ़ रहे हैं. इतिहास में पहली बार दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है. इस बढ़ते दामों के खिलाफ आम आदमी से लेकर किसान परेशान है. बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सरकार मुनाफाखोरी करने का आरोप लगाया था.

इस दौरान उन्होंने अशोक तंवर के इनेलो में शामिल होने की खबरों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर इस समय खाली बैठे हैं और वो कहीं भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर को पार्टियों में घूमने की आदत है. उन्होंने कहा कि तंवर ने 6 साल में कांग्रेस को खड़ा कर दिया था. इनेलो में जाने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.