ETV Bharat / state

ये है ओम प्रकाश चौटाला का जबरा फैन, जेल से रिहाई पर 8 साल बाद कटाई दाढ़ी

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:58 PM IST

आपने फिल्म स्टार्स के प्रशंसक तो बहुत देखे होंगे लेकिन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के एक ऐसे जबरा फैन से रुबरू करवाएंगे जो ओपी चौटाला के जेल जाने के बाद इतना आहत हुआ था की उसने चौटाला की सजा पूरी होने तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई. लेकिन आज जब ओपी चौटाला जेल से रिहा हुए तो उनके फैन ने कुछ इस तरह जश्न मनाया.

Ex CM OP Chautala fan cut beard after 8 years
ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई होने पर उनके प्रशंसक ने 8 साल बाद कटाई दाढ़ी

सिरसा: किसी भी पार्टी को कामयाब करने के लिए उसके कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है और इन कार्यकर्ताओं में से कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित रहते हैं. हम बात कर रहे हैं सिरसा जिले के गांव भरोखां के एक ऐसे व्यक्ति की जो पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) का जबरा फैन है. ओपी चौटाला के जेल जाने के बाद ये शख्स इतना आहत हुआ था कि इन्होंने प्रण लिया की जिस दिन ओपी चौटाला जेल से रिहा होकर आएंगे उसी दिन मैं अपनी दाढ़ी कटवाऊंगा.

आज जब 8 साल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी हो गई और वो जेल से बाहर आए तो इनके फैन ने अपनी दाढ़ी कटवाई. आपको एक और दिलचस्प बात बता दें कि इस शख्स का नाम भी ओम प्रकाश है, जोकि ओम प्रकाश चौटाला का जबरा फैन है. ईटीवी भारत से बात करते हुए ओम प्रकाश ने बताया कि मेरे बाप-दादा इनेलो पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि जब देवीलाल जी चुनाव में खड़े हुए तो हम बहुत छोटे थे. बचपन से ही इनेलो पार्टी की तरफ हमारे परिवार की आस्था रही है.

ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई होने पर उनके प्रशंसक ने 8 साल बाद कटाई दाढ़ी

ये भी पढ़ें: इनेलो को मिली संजीवनी, जेजेपी के लिए जंजाल? ये हैं 5 बड़ी वजह

ओम प्रकाश ने बताया कि जब ओपी चौटाला को सजा सुनाई गई तो मैंने प्रण लिया था कि जब तक ओपी चौटाला जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक में दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा. अब ओपी चौटाला को जेल से रिहाई मिल चुकी है तो मैंने दाढ़ी कटवा ली है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब ओपी चौटाला को जेल हुई तो हम सब गांव में एक साथ ही बैठे थे. उस समय ओम प्रकाश जी ने प्रतिज्ञा ली की जब तक उनकी रिहाई नहीं हो जाती तब तक मैं दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा. ग्रामीणों ने कहा कि ओम प्रकाश की इनेलो पार्टी में गहरी आस्था है.

Ex CM OP Chautala fan cut beard after 8 years
ये है ओम प्रकाश चौटाला का जबरा फैन, जेल से रिहाई पर 8 साल बाद कटाई दाढ़ी

ये भी पढ़ें: सजा पूरी होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे ओपी चौटाला, चला हैशटैग 'किसानों का मसीहा आया'

बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (op chautala) की जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी हो गई है और अब वो अपनी बाकी जिंदगी जेल से बाहर बिताएंगे. ओम प्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय चौटाला को वर्ष 2013 में जेबीटी टीचरों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई थी. बता दें कि ओपी चौटाला के जेल जाने के बाद उनके छोटे पुत्र अभय चौटाला ने पार्टी को संभाले रखा. हालांकि ओपी चौटाला के जेल जाने के बाद इनेलो पार्टी खत्म होने के कगार पर आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.