ETV Bharat / state

सरकार के बजट से किसान नाखुश , किसानों ने कहा- 'इस बजट से किसान और कर्जे में डूबेगा'

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 5:26 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बार 1,42,343.78 करोड़ का बजट पेश किया गया. किसानों के लिए बजट में कई घोषणा की गई हैं लेकिन किसान इस बजट के खुश नहीं हैं.

farmers reaction on haryana budget 2020
हरियाणा बजट 2020

सिरसा: हरियाणा सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है. इस बजट में सरकार ने कई योजनाओं को पेश किया है. जिसमें विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि और खेल पर ध्यान दिया गया है.

बजट को लेकर सिरसा के आमजन ने अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. वहीं किसान इस बजट से ना खुश दिखाई दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस बजट से किसानों के ऊपर कर्जा और बढ़ेगा. किसानों के हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाएगी. किसानों ने सरसों की फसल का भावंतर फसल योजना में शामिल करने का भी विरोध जताया है.

सरकार के बजट से किसान न खुश

किसानों का कहना है कि इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार आने वाले समय में सरसों की फसल का सरकारी खरीद बंद करने वाली है. किसानों ने कहा कि सरकार ने कहा था कि किसनों की आय दोगुनी की जाएगी पर ये सरकार किसानों की आत्महत्या दोगुनी करने का काम कर रही है.

किसानों ने कहा कि इस बजट में किसनों को कर्ज देने का प्रवधान रखा है जबकि किसानों की मांग कर्ज माफी की थी, किसान पिछले कर्ज कर बयाज बैकों के नहीं दे पर रहा है. हर जिले में पराली खरीद केंद्र बनाने की सरकार के फैसले से किसान खुश नजर आए.

वहीं आम पब्लिक ने बजट में सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर लिए गए फैसले की सराहना की है. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह बजट पहले कि बजटों की तरह कागजों में ही सीमित रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में पढ़ें हरियाणा बजट 2020 की हर बड़ी घोषणाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.