ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के रंग में रंगी शादी, बारात ने निकाला रोड शो

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:44 PM IST

सिरसा में एक दुल्हा किसान एकता के झंडे के साथ बारात लेकर रवाना हुआ. दुल्हे ने बताया कि वो किसानों का समर्थन करता है और शादी के बाद किसान आंदोलन में शामिल होगा.

farmers movement impact on marriage in sirsa
सिरसा दुल्हा किसान एकता बारात

सिरसा: किसान आंदोलन का असर अब शादियों पर भी हो रहा है. अब शादी समारोह में किसान एकता के झंडे दिख रहे हैं. सिरसा शहर का एक दुल्हा किसान एकता के झंडे के साथ बरात संग रवाना हुआ. शादी समारोह में भी बराती किसान एकता के झंडे के साथ दिखाई दिए.

दरअसल सिरसा शहर के रहने वाले तारा सिंह का सिरसा शहर की जसमीन से शादी तय की गई थी. आज दूल्हा परिवार के संग शादी के लिए किसान आंदोलन के रंग में रंग कर बारात लेकर सूरतगढ़िया बाजार में स्थित नामधारी गुरुद्वारा में पहुंचा, जहां दुल्हा दुल्हन के फेरे भी हुए. फेरे के बाद शहर के एक निजी पैलेस तक एक रोड शो भी निकाला गया, जिसमें कृषि कानूनों पर जमकर प्रहार किया गया.

किसान आंदोलन के रंग में रंगी शादी, बारात ने निकाला रोड शो

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन में शामिल ये 8 साल का बच्चा कभी नहीं गया स्कूल, पीएम को फर्राटेदार अंग्रेजी में दे रहा नसीहत

इस संबंध में दूल्हा तारा सिंह ने बताया की हमने किसान आंदोलन को समर्पित होकर शादी की है. आज जो ये बारात निकलेगी ये बाकी बारात की तरह नहीं बल्कि पूरी रैली के रूप में बारात निकाली जाएगी. पूरा परिवार किसानों के साथ है और जैसी भी जरूरत हमारी दिल्ली बार्डरों पर होगी, हम उसे पूरा करेंगे. दुल्हे ने कहा कि उनका पूरा परिवार किसानों के इस संघर्ष में उनके साथ हैं और शादी के बाद संघर्ष में शामिल होगा.

ये भी पढ़ें: सिरसा: पैंतालिसा किसान महापंचायत में अभय चौटाला के तीखे बोल, सरकार पर निकाली भड़ास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.