ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के 200 दिन: हजारों की संख्या में किसानों का काफिला सिरसा से दिल्ली रवाना

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:30 PM IST

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन (farmers protest) बढ़ता ही जा रहा है. सिरसा (sirsa) से हजारों की संख्या में किसानों का काफिला दिल्ली की ओर रवाना हुआ है.

convoy of farmers from Sirsa towards Delhi
सिरसा से किसानों का काफिला दिल्ली की ओर रवाना

सिरसा: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन(farmers protest) निरंतर जारी है. किसानों द्वारा पिछले लंबे समय से दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर पक्के मोर्चे लगा रखे हैं. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सिरसा के हिसार रोड पर भावदीन टोल प्लाजा से किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं.

बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर की ओर रवाना हुए हैं. किसानों ने बताया कि 1500 गाड़ियों का हमारा टारगेट है. लेकिन मौसम में खराबी होने की वजह से गाड़ियों का काफिला थोड़ा लेट आ रहा है. किसानों का कहना है कि बीती रात तेज आंधी और बारिश आने से पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं. जिस वजह से थोड़ी देरी हो रही है. किसानों ने बताया कि करीब 1500 गाड़ियों का काफिला दिल्ली की ओर रवाना होगा.

हजारों की संख्या में किसानों का काफिला सिरसा से दिल्ली रवाना

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चढ़ूनी ने किसान आंदोलन को दी हवा! पानीपत से हजारों किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर रवाना

किसान नेता ने बताया कि आज हजारों की संख्या में किसान भाई दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक हमारा संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: टोहाना का आंदोलन दिल्ली आंदोलन को देगा नई ऊर्जा- योगेंद्र यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.