ETV Bharat / state

सिरसा में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन, महंगाई के मुद्दे पर साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 4:37 PM IST

बढ़ती महंगाई और बीजेपी की नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत सिरसा में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Congress protest against BJP in Sirsa
Congress protest against BJP in Sirsa

सिरसा: बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आरक्षण विरोधी विचारधारा को बेनकाब करने के लिए वो प्रदर्शन कर रही है.

इसी कड़ी में सिरसा में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार की विचारधारा एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को आरक्षण देने के खिलाफ है.

सिरसा में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि बीजेपी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के प्रावधानों पर विभिन्न बयानों और कार्रवाईयों के जरिए पिछले कई सालों से व्यवस्थित तरीके से हमले कर रही है. भाजपा सरकार द्वारा अपनाए गए रुख के जवाब में कांग्रेस अब भाजपा को बेनकाब करेगी.

ये भी पढ़ें- पुलवामा शहीदों को सिरसा के युवा की अनूठी श्रद्धांजलि, पैदल चलकर जाएगा दिल्ली

होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि इसके अलावा वो सिलेंडर के बढ़े दामों का भी वो विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में करीब 158 का इजाफा किया है. जिसको लेकर ही आज सिरसा में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.