रोहतकः देश और प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बयान सामने आया है. सुभाष बराला ने कहा है कि इस तरह के अपराध को रोकने के लिए समाज को भी आगे आना पड़ेगा और इस तरह के अपराध के खिलाफ आवाज उठानी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं और पुलिस को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताई चिंता
रोहतक स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे सुभाष बराला ने महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस को सतर्क रहने के लिए सरकार की ओर से कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं. बराला ने कहा कि भले ही सरकार और पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन समाज को भी इस तरह के अपराध रोकने के लिए आगे आना होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महिला सुरक्षा प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि जो भी मामला पुलिस के सामने आता है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बराला ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कदम उठाए हैं. उसी तरह महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार अलर्ट है. बराला ने कहा कि बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः गृह मंत्री अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाला को कहा बुद्धिहीन
कांग्रेस पर बरसे बराला
वहीं विधायकों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी का हर एक मंत्री, विधायक हमेशा एक्शन मोड में ही रहते हुए जनहित के लिए काम करता है. बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बेवजह की बयानबाजी में उलझी रहती है और बेकार के आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा रही है. बराला ने कहा कि कांग्रेस का सिमटने का दौर शुरू हो चुका है.