ETV Bharat / state

रोहतक के ITI ग्राउंड में इस बार नहीं लगा मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:33 PM IST

रोहतक के आईटीआई ग्राउंड में इस बार कोरोना के चलते सिर्फ एक ही पुतला लगाया गया है. साथ ही कोरोना के चलते लोगों की भीड़ भी बहुत कम पहुंची है.

single statue of ravan will burnt in Rohtak's ITI ground
रोहतक के ITI ग्राउंड में इस बार सिर्फ लगा रावण का पुतला

रोहतक: कोरोना ने त्योहारों पर ग्रहण लगा दिया है. कोरोना की वजह से बहुत कम संख्या में लोग दशहरे पर रावण दहन देखने के लिए जा रहे हैं. हर साल रोहतक के आईटीआई ग्राउंड में हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने लिए जाते थे, लेकिन इस बार गिने चुने लोग ही रावण दहन देखने गए हैं.

रोहतक के ITI ग्राउंड में इस बार सिर्फ लगा रावण का पुतला

कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही आईटीआई ग्राउंड में प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की जा रही है. मेले में पहुंचे लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण भीड़ से बचना जरूरी है. लोगों को उम्मीद है कि अगले साल तक कोरोना खत्म हो जाएगा और फिर से भारी संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचेंगे.

प्रशासन की ओर से परंपरा को जारी रखने के लिए सिर्फ एक ही रावण पुतला लगाया गया है. वैसे हर साल इस ग्राउंड में तीन पुतले लगते थे. इस बार मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला नहीं लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:-सिरसा में किसानों ने फूंका उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.