ETV Bharat / state

रोहतक में बुजुर्ग महिला सहित कार ले उड़े चोर, महिला को रास्ते में छोड़कर हुए फरार

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 6:26 PM IST

रोहतक में चोरों द्वारा कार में बैठी बुजुर्ग महिला सहित कार चुराने का मामला सामने (Car stolen in Rohtak) आया है. जिसमें चोरों ने कार में बैठी हुई महिला सहित कार चुरा ली. हालांकि चोरों को पता लगने के बाद महिला को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो गये.

Car stolen in Rohtak
Car stolen in Rohtak

रोहतकः रोहतक में कार चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. दरअसल यहां चोरों ने कार में बैठी बुजुर्ग महिला सहित कार की चोरी कर ली (Car stolen in Rohtak) और महिला को बैठाकर काफी दूर तक ले गए. हालांकि चोरों को महिला के बैठे होने का पता लगने के बाद वो महिला को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो गये. बता दें कि यमुनानगर के मौहडी गांव का सुभाष चंद्र पिछले 5 साल से जगाधरी के रोहित गोयल की कार पर ड्राइवर के तौर पर काम करता है.

रोहित की 75 वर्षीय मां उषा गोयल अपनी बेटी के पास रोहतक आई थी. जिन्हें कार में लेने के लिए सुभाष चंद्र रोहतक आया हुआ था. वह उषा को कार में लेकर वापस जगाधरी जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में गोहाना रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास सुभाष कार की पिछली सीट पर उषा को छोड़कर एक दुकान से सामान लेने चला गया और चाबी कार में ही छोड़कर चला गया. सामान लेने के कुछ देर बाद वह आया तो कार वहां नहीं मिली और उषा गोयल का भी कोई सुराग नहीं लगा. ड्राइवर ने इस बात की सूचना तुरंत रोहित गोयल को दी. इस बीच पता चला कि बुजुर्ग महिला उषा गोयल को चोर ब्राह्मणवास गांव के पास छोड़कर चला गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतकः युवती पर लगा वीडियोकॉल कर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप, टेलीग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. हालांकि कार पर फास्टैग लगा हुआ था और करीब एक घंटे बाद फास्टैग के जरिए पता चला कि कार ने पानीपत के नजदीक डाहर टोल प्लाजा पार किया है. साथ ही सिटी पुलिस स्टेशन ने ड्राइवर की शिकायत पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.