ETV Bharat / state

हरियाणा में रक्षाबंधन के लिए बस अड्डों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़, 29 से 30 अगस्त सरकार ने मुफ्त की है बस सेवा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2023, 11:03 PM IST

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राज्य में महिलाएं अपने 15 साल तक की उम्र के बच्चों के साथ मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा रही हैं. महिलाओं के लिए ये सेवाएं 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी हैं और 30 अगस्त मध्यरात्रि 12 बजे तक लागू रहेगी. मंगलवार को पूरे प्रदेश के बस अड्डों पर महिलाओं की भीड़ देखी गई.

Free bus service for women in Haryana
हरियाणा में रक्षाबंधन

हरियाणा में रक्षाबंधन के लिए बस अड्डों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

रोहतक: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हरियाणा सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए मुफ्त रोडवेज बस सेवा का प्रावधान किया गया है. इतना ही नहीं 15 साल के बच्चे भी मुफ्त बस यात्रा का आनंद ले सकेंगे. रोहतक बस डिपो से हरियाणा रोडवेज की 172 बसें अलग-अलग दिशाओं में महिलाओं के लिए मुफ्त चलाई गई हैं. इन बसों में सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाएंगे. महिलाएं 29 अगस्त से मुफ्त बस यात्रा का लाभ ले रही हैं. 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक बस सेवा का लाभ मुफ्त में उठाया जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता

29 अगस्त को पूरे प्रदेश के बस अड्डों पर महिलाओं की भीड़ देखी गई. हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर मुक्त बस सेवा देने की घोषणा की गई है. सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आज दिन में 12:00 से लेकर 30 अगस्त रात 12:00 तक महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा करवाई जा रही है. इसके अलावा महिलाओं के साथ 15 साल तक का बच्चा भी मुफ्त में यात्रा कर सकेगा. रोहतक बस डिपो से अनुबंध सहित 172 बसें अलग-अलग दिशाओं में चलाई जा रही हैं. सरकार की इस योजना को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं.

डिपो के संस्थान प्रबंधन जयबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार 12:00 से लेकर बुधवार 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक मुक्त सेवाओं का आनंद उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान डिपो पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. डिपो से 172 बसे चलाई जा रही हैं. दूसरी ओर रक्षाबंधन पर अपने भाई के घर जा रही महिलाओं ने भी हरियाणा सरकार की इस योजना की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि मुफ्त में यात्रा कर वह अपने भाइयों से मिल सकते हैं और हरियाणा सरकार का यह कदम सराहनीय है. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर मुक्त यात्राएं करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan : इस रंग की राखी से मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानिए रक्षाबंधन 2023 का शास्त्र सम्मत मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.