ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को मिली धमकी, नशा कारोबार के खिलाफ उठा रहे थे आवाज

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 9:58 PM IST

हरियाणा के बादली हल्के से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को धमकी (Congress MLA Kuldeep Vats received threats) मिली है. कुलदीप वत्स कहना है कि उन्हें नशा कारोबारी धमकी दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने नशा कारोबारियों का विरोध किया था.

congress-mla-kuldeep-vats-received-threats
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को मिली धमकी

रोहतक: बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को धमकी (Badali MLA received threats) मिली है. उन्हें ये धमकी मोबाइल फोन पर कॉल व व्हॉट्स ऐप के जरिए मिली हैं. खुद कुलदीप वत्स ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दी कि नशा कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन्हें धमकी मिली है. इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज को भी अवगत कराया जा चुका है.

कुलदीप वत्स ने कहा कि हरियाणा में शराब पीने की उम्र 25 साल से 21 साल किए जाने पर राज्य सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नशे की वजह से ही प्रदेश का युवा गर्त में जा रहा है. नशे के खिलाफ अभियान चलाने पर उन्हें भी धमकी मिल चुकी है. कुलदीप वत्स ने कहा कि नशा कारोबारियों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी है.

ये पढे़ं- Haryana Year Ender 2021: हरियाणा के नेताओं के वो विवादित बयान, जिसने करवाई इन 'माननीयों' की बड़ी फजीहत

बता दें कि 22 दिसंबर को हरियाणा सरकार ने शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल (liquor drinking age in haryana) कर दी है. सरकार ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 'हरियाणा आबकारी (संशोधन) विधेयक, 2021' पारित किया है. इस विधेयक के मुताबिक अब प्रदेश में शराब खरीदने और पीने की वैध न्यूनतम उम्र 21 साल हो गई है. इससे पहले प्रदेश में 25 साल से कम उम्र का कोई व्यक्ति ना तो शराब खरीद सकता था और ना ही बेच सकता था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.