ETV Bharat / state

सरकार बनने पर नए मोटर व्हीकल एक्ट में होगा बदलाव: मनोहर लाल

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 10:52 PM IST

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सीएम मनोहर लाल ने रोहतक में प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ने सरकार बनने पर नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में बदलाव की बात कही.

change in new motor vehicle khattar

रोहतक: हरियाणा में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं ने चुनावी दाव खेलने शुरू कर दिए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर हरियाणा की जनता के बीच नया पासा फेंका है. सीएम मनोहर लाल ने रोहतक में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव की बात कही.

नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र ने हमें छूट दी है. प्रदेश अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं, कुछ प्रदेशों ने इसमें बदलाव किया है. जब हमारी सरकार बनेगी तो हम भी इस कानून में बदलाव करेंगे, जब तक प्रदेश में जगरुकता अभियान चलाए जाएंगे.

सीएम मनोहर लाल बयान

'पहले नवरात्रे पर प्रत्याशियों की सूची जारी'
इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. और पहले नरवरात्रे पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी. रविवार को दिल्ली में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई है. जल्द ही पार्टी का संकल्प पत्र भी तैयार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में BJP चुनाव समिति की बैठक, हो सकती है उम्मीवारों की घोषणा

'हर 20 किलोमीटर महिला कॉलेज'
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पांच साल के शासनकाल के में हमारी पार्टी ने प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर बीस किलोमीटर पर महिला कॉलेज खोले गए हैं.

Intro:रोहतक:-सरकार बनने पर मोटर व्हीकल एक्ट में किया जाएगा संधोधन, तब तक चलेगा प्रदेश में जागरूकता अभियान : मुख्यमंत्री
विधानसभा चुनाव में 75 पार का आंकडा पार करेगी भाजपा, मंदी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए गए फैसलों का किया धन्यवाद
प्रदेश में तीन बडी हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री बोले, सरकार को बदनाम करने के लिए जाट आरक्षण को लेकर रचा गया था षडयंत्र
रोहतक, झज्जर, सोनीपत व जींद में ही क्यों हुई घटनाएं, रामपाल प्रकरण पर बोले, सरकार सुझ बुझ का दिया था परिचय
रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पत्रकारों से हुए रूबरू, बोले, पहले नवरात्रे पर प्रत्याशियों की कर दी जाएगी सूची जारी


दिल्ली में रविवार को होगी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, जल्द तैयार किया जाएगा संकल्प पत्र, चुनाव के लिए पार्टी तैयार
सुबह के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि रोहतक,झज्जर,सोनीपत और जींद के अलावा किसी भी जिले में हिंसात्मक घटना क्यों नहीं हो रही। उन्होंने प्रदेश में हुई तीन बड़ी घटनाओं पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश में लागू नए व्हीकल एक्ट पर भी बैकफुट में नजर आए। उन्होंने कहा कि सरकार आते ही व्हीकल एक्ट में बदलाव किया जाएगा,फिलहाल जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मनोहर लाल खट्टर आज चुनाव घोषित होने के बाद रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

Body: रोहतक- मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और फिर से सरकार बनने पर इस एक्ट में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। और पहले नरवरात्रे पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। रविवार को दिल्ली में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई है और जल्द ही पार्टी का संकल्प पत्र भी तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच साल के शासनकाल के दौरान सरकार ने प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर बीस किलोमीटर पर महिला कॉलेज खोले गए है। Conclusion:मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल के शासनकाल के दौरान प्रदेश में तीन बडी हिंसक घटनाएं हुई, जिन्हें सरकार ने बडी सुझ बुझ के साथ निपटाया। यहां तक कि जाट आरक्षण के पीछे तो षडयंत्र था, क्योकि रोहतक, झज्जर, जींद व सोनीपत में ही आखिर यह घटना क्यों हुई, बाकी जिलों में इस तरह की घटना क्यों नहीं हुई। रामपाल प्रकरण को लेकर भी मुख्यमंत्री ने स्पष्टीकरण दिया और कहा कि सरकार के बनने के कुछ दिन बाद ही अदालत ने रामपाल को पेश करने को कहा था, प्रशासन ने एक बडी सुझ बूझ दिखाई और बिना गोली चलाए करीब 15 हजार लोगों के बीच से निकाल कर रामपाल को अदालत में पेश किया। हालांकि मुख्यमंत्री ने माना कि यह बडी चुनौती थी और पत्थरबाजी हुई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे। शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे और पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि चुनाव में दावेदारों का ज्यादा होना कोई बडी चुनौती नहीं है। बडे सहज तरीक्के से प्रत्याशियों का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियो को लेकर पहले नवरात्रे पर पहली सूची जारी कर दी जाएगी और सभी प्रत्याशियों की घोषणा चार अक्टूबर तीन बजे तक हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का भी आभार जताया और कहा कि मंदी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने जो कदम उठाएं है, वह सराहनीय है और उससे उद्योग जगत को काफी फायदा मिलेगा।

बाइट- मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.