ETV Bharat / state

कृषि कानून को लेकर ग्राउंड में उतरी भाजपा, किसान-आढ़तियों को बताए फायदे

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:02 PM IST

कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा लाए गए तीन कानूनों का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा, जो भाजपा के लिए गले की फांस बन गया है. अब इस पर भाजपा नेताओं को फील्ड में उतरना पड़ गया है.

bjp mp arvind sharma and manish grover meets with farmers and traders in rohtak
कृषि कानून को लेकर ग्राउंड में उतरी भाजपा, किसान-आढ़तियों को बताए फायदे

रोहतक: कृषि कानूनों को लेकर विरोध झेल रही भाजपा अब किसानों को समझाने ग्राउंड जीरो पर उतर आई है. भाजपा के नेता मंडियों में आढ़तियों और किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. रोहतक से भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने किसानों से मुलाकात कर कृषि कानून के बारे में बताया.

भाजपा का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं. विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों में भ्रम फैला रहा है. यही नहीं भाजपा नेता तो ये तक कह रहे हैं कि किसान कानून के पक्ष में है, जबकि कांग्रेस के नेता अपने की लोगों को इकट्ठा कर कानून का विरोध कर रहे हैं.

कृषि कानून को लेकर ग्राउंड में उतरी भाजपा, किसान-आढ़तियों को बताए फायदे

रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों और आढ़तियों से मुलाकात करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि किसान कानून के हक में हैं, जबकि विपक्षी दल अपने ही लोगों को बहला-फुसलाकर कानून का विरोध करा रहे हैं और किसानों में भ्रम फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-जब पलवल रेलवे स्टेशन से बापू को किया गया था गिरफ्तार, जानिए पूरा किस्सा

उन्होंने कहा कि एमएसपी पहले की तरह बनी रहेगी और किसान को इस कानून में पूरा अधिकार दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसान को ये अधिकार दिया गया है कि वो चाहें तो अपने फसल को किसी को भी बेच सकता है. जबकि पहले के कानून में ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.