ETV Bharat / state

हरियाणा मंत्रिमंडल पर कांग्रेस विधायक का तंज, कहा- सीएम और डिप्टी सीएम चला रहे हैं सरकार

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 5:19 PM IST

हरियाणा मंत्रिमंडल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सरकार बनने के इतने दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार ना हुआ हो. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चला रहे हो.

बीबी बत्रा

रोहतक: प्रदेश सरकार का गठन हुए 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब भी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक हो पाएगा. मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीजेपी-जेजेपी की सरकार अब विरोधियों के निशाने पर आ गई है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस विधायक का तंज
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार बने हुए 15 दिन का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभीतक दोनों पार्टियों के बीच ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस पार्टी को कितने मंत्री मिलेंगे.

‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चला रहे सरकार’
हरियाणा मंत्रिमंडल को लेकर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सरकार बनने के इतने दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चला रहे है. बीबी बत्रा ने बीजेपी ओर जेजेपी गठबंधन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिए थे. अब जेजेपी ने बीजेपी साथ ही गठबंधन कर जनता के साथ विश्वासघात किया है.

क्लिक कर सुने क्या बोले बीबी बत्रा

ये भी पढ़िए: 48 घंटों में होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, दुष्यंत चौटाला ने सीएम से की मुलाकात

14 नवंबर को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर हरियाणा में दोबारा सरकार बनाई थी. मनोहर लाल ने जहां दोबारा प्रदेश की समान संभालते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं दूसरी तरफ जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया. बीजेपी-जेजेपी की सरकार बने 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभीतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक अब 14 नवंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

Intro:रोहतक:-हरियाणा में बीजेपी सरकार द्वारा मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस विधायक का कटाक्ष।

भाजपा और जेजेपी का गठबंधन बेमेल,दोनों की विचारधारा अलग अलग।पहली बार देखा जब सरकार बनने के 15 दिनों तक मुख्यमंत्री बिना मंत्रियों के सरकार चला रहे है।

लोगो ने सरकार की विचार धारा के खिलाफ दिया था वोट,आने वाले समय मे लोग ही देंगे गठबंधन की सरकार को जवाब।

प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा मंत्रिमंडल का विस्तार न किए जाने पर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा भाजपा पर कटाक्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि पहली बार देखने को मिला है जब सरकार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दो ही लोग चला रहे है। बीबी बत्रा का कहना है कि जिन लोगों ने गठबंधन किया है उनको सरकार विरोधी वोट मिले थे अब आने वाले समय में जनता ही उन्हें जवाब देगी।

Body:प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के 15 दिनों बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार न कर पाने के कारण भाजपा विरोधियों के निशाने पर है।रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बतरा ने बीजेपी ओर जेजेपी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने भाजपा के विरुद्ध वोट दिया था। अब वह लोग गठबंधन में सरकार बना रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बेमेल है। उन्होंने कहा कि अब जनता ही उन लोगों को जवाब देगी जिन्होंने विश्वासघात किया है। Conclusion:विधायक बीबी बतरा का कहना है कि पहली बार देखने को मिला है जब सरकार बनने के इतने दिनों बाद सरकार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र में भी केवल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही अपना पक्ष रख रहे थे। गौरतलब है कि हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार करने में भाजपा में पेंच फंसा हुआ है और कयास लगाए जा रहे है कि जेजेपी बड़े पदों की डिमांड कर रही है।

बाइट:-बीबी बत्रा कांग्रेस विधायक रोहतक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.