ETV Bharat / state

रेवाड़ी में युवक से ठगी, बाइक बेचने के नाम पर 29 हजार रुपये ऐंठे

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 3:04 PM IST

सोशल मीडिया पर ठग आसानी से लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही मामला रेवाड़ी से सामने आया जहां एक युवक इंस्टाग्राम पर बाइक बेचने की पोस्ट देख उसे खरीदने के चक्कर में (Youth cheated in Rewari) ठगी का शिकार हो गया.

रेवाड़ी में युवक से ठगी
रेवाड़ी में युवक से ठगी

रेवाड़ीः ठगी करने के लिए लोग नए नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को चूना लगा रहे हैं. जिले के गांव गुरावड़ा में भी युवक के साथ ठगी (Youth cheated in Rewari) का मामला सामने आया है. युवक ने इंस्टाग्राम पर सीडी (Social media fraud) डिलेक्स बाइक बेचने की पोस्ट देखी थी जिसके बाद उसने बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया. बाइक बेचने वाले ने अपनी पहचान आर्मी जवान की बताई थी. आरोपी ने युवक को विश्वास में लेने के लिए व्हाट्सअप पर आर्मी का कैंटिन कार्ड, आईकार्ड और आधार कार्ड भी भेजा.

आरोपी ने बताया की उसकी पोस्टिंग अंबाला में थी और अब उसका ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हो गया है जिस कारण वो बाइक बेच रहा है. पूरी जांच पड़ताल के बाद युवक ने बाइक खरीदने के लिए उससे फोन पर संपर्क किया और 20 हजार में सौदा तय हुआ और रविवार को बाइक हैंडओवर करने की बात हुई. आरोपी ने बाइक हैंडओवर करने से पहले ही युवक से फोन कर बाइक ट्रांसफर के नाम पर 1500 रुपये की डिमांड की. युवक ने फोनपे से आरोपी के खाते मे 1500 रुपये डाल दिए.

आरोपी जब रविवार को बाइक लेकर नहीं पहुंचा तो युवक ने उसे फोन कर पूछा तो आरोपी ने बताया की वो झज्जर पहुंच चुका है और उसका जीपीएस बंद हो गया है. आरोपी ने दोबारा पीड़ित युवक रोहित से 9 हजार रूपए जीपीएस ठीक करवाने के लिए मांगे. रोहित ने फिर फोन पे से रूपए ट्रांसफर कर दिए. इस तरह आरोपी ने युवक से फोन पे से लगभग 29250 हजार रुपये ऐंठ लिए. रुपये लेने के बाद भी आरोपी नही पहुंचा तो रोहित को अहसास हुआ की किसी ने उसके साथ ठगी की है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जांच अधिकारी का कहना है की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.