ETV Bharat / state

अनूठी पहल से सुर्खियों में बना शादी का ये कार्ड, हर कोई कर रहा है तारीफ

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 7:21 AM IST

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरह के काम करते हैं. शादी के कार्ड के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हैं, पर्यावरण सरंक्षण की बात करते हैं, ऐसी खबरें आपने जरूर पढ़ी होंगी. लेकिन गांव जैतपुर में एक शादी के कार्ड पर छपा बेहद अनोखा स्लोगन सुर्खियां बटोर रहा है.

unique wedding card rewari
unique wedding card rewari

रेवाड़ी: योगेश शर्मा की शादी आज यानि 10 फरवरी को हुई है. सुर्खियां बटोर रहे शादी के कार्ड पर लाल घेरे में 'शराब पीकर बारात में आना सख्त मना है' का संदेश लिखवाया गया है. शादी पार्टियों में शराब के चलन पर आधुनिकता का पर्दा डाल रहे लोगों को यह कार्ड आइना दिखा रहा है.

गांव जैतपुर निवासी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय कैलाश शर्मा के बेटे योगेश शर्मा की 10 फरवरी को शादी हुई है. ये शादी का कार्ड जब सगे संबंधियों तक पहुंचा तो सुर्खियां बन गया. कार्ड पर सबसे ऊपर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान के साथ शराब पीकर बारात में ना आना व बाइक से आने वाले मेहमान हेलमेट पहनकर अवश्य आएं के अनुरोध सब पाए गए हैं. लोग इस अनूठी पहल की सराहना कर रहे हैं.

अनूठी पहल से सुर्खियां बना शादी का कार्ड, हर कोई कर रहा है तारीफ.

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय स्तर के यूथ फेस्टिवल में अंबाला के छात्रों का कमाल, म्यूजिक और स्किट में जीता पहला स्थान

योगेश ने बताया कि उसके पिता छोटी उम्र में ही उसे छोड़कर चल बसे थे और उनकी मौत की वजह शराब थी. क्योंकि उनके पिता शराब का अधिक सेवन करते थे इसलिए उन्हें पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ और उन्होंने बगैर पिता के ही अपना बचपन बिताया.

योगेश ने अपने मन में ठान लिया कि शराब सर्वनाश करती है इसलिए इस से दूरी बनाई जानी चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए इसलिए उन्होंने शादी के कार्ड पर यह संदेश लिखवाया की बारात में आने वाले शराब पीकर ना आए.

कार्ड पर जो संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया गया है वह लोगों के लिए बेटियों के प्रति एक संदेश है कि बेटी भी बेटों से कम नहीं होती इसलिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा बचाएं और ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं. कार्ड छपवाने वाले परिवार की हर जगह तरीफ हो रही है. और हो भी क्यों नहीं सुर्खियां बटोर रहा ये शादी का कार्ड लोगों जागरूक कर अपनों के लिए जीने का संदेश जो दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः- रादौर: नशे के खिलाफ सरकार के साथ कई NGO, स्कूलों में चलाएंगे नशा मुक्ति सेमिनार

Intro:रेवाड़ी 10 फरवरी।


Body:अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आसमान में वर माला डालना, हेलीकॉप्टर से दूल्हे का पहुंचना और एयर बैलून में विवाह रचाने जैसी खबरें आपने जरूर पढ़ी होंगी लेकिन गांव जैतपुर के जुगनू क्लब के एक सदस्य की शादी का कार्ड पर बेहद अनोखा स्लोगन छपवा कर लोगों की सुर्खियां बटोर रहा है।
समाज को कोई नई सीख देने वाले इस जुगनू क्लब के सदस्य योगेश शर्मा की शादी आज 10 फरवरी को है सुर्खियां बटोर रहे शादी के कार्ड पर लाल घेरे में शराब पीकर बरात में आना सख्त मना है का संदेश लिखवाया गया है। शादी पार्टियों में शराब का चलन पर आधुनिकता का पर्दा डाल रहे और समाज के नए जमाने का फैशन मानने वालों को यह कार्ड आईना दिखा रहा है। जिला के गांव जैतपुर निवासी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय कैलाश शर्मा के बेटे योगेश शर्मा का 8 फरवरी को तिलक और आज 10 फरवरी को शादी है। यह शादी का कार्ड जब स्वर्गीय कैलाश शर्मा के सगे संबंधियों तक पहुंचा तो यह कार्ड सुर्खियां बन गया। कार्ड पर सबसे ऊपर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान के साथ शराब पीकर बरात में 9 व बाइक से आने वाले मेहमान हेलमेट पहनकर अवश्य आएं के अनुरोध सब पाए गए हैं लोग इस अनूठी पहल की सराहना कर रहे हैं।
दूल्हा योगेश ने बताया कि उसके पिता छोटी उम्र में ही उसे छोड़कर चल बसे थे और उनकी मौत की वजह शराब थी क्योंकि उनके पिता शराब का अधिक सेवन करते थे इसलिए उन्हें पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ और उन्होंने बगैर पिता के ही अपना बचपन बिताया योगेश ने अपने मन में ठान लिया कि शराब सर्वनाश करती है इसलिए इस से दूरी बनाई जानी चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए इसलिए उन्होंने शादी के कार्ड पर यह संदेश लिखवाया की बारात में आने वाले शराब पीकर ना आए। दूल्हे की बहन ममता ने बताया कि उसके पति के साथ वह कहीं रिश्तेदारी में जा रही थी कि उनकी गाड़ी किसी गाड़ी से टकरा गई मेरे पति ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी जिससे उनको कोई हानि नहीं पहुंची जबकि साइड वाली सीट पर बैठी मेरी सास ने सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया था जिसके चलते उनका सर शीशे से टकराया और उन्हें चोट आई तभी से उनके मन में यह ख्याल आया कि लोगों को किसी भी बहाने से यह संदेश देना चाहिए कि गाड़ी में चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें व दोपहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम सुरक्षित अपने घर अपने सफर को पूरा कर पहुंच सके।
क्योंकि हाल ही में कुछ दिन पहले हमारे गांव का एक युवक हादसे में चल बसा उसका कारण यही था कि उसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। अगर हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चालक चलेंगे तो अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचेंगे।
दूल्हे योगेश के मामा सुरेशचंद ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं और वह उन्हें बेटों की तरह लाड प्यार कर उनकी परवरिश कर रहे हैं। कार्ड पर जो संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया गया है वह लोगों के लिए बेटियों के प्रति एक संदेश है की बेटी भी बेटों से कम नहीं होती इसलिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा बचाएं और ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं। साफ सफाई रखना स्वस्थ शरीर स्वस्थ गांव स्वस्थ शहर की पहचान होती है इसलिए हमें आसपास गंदगी नहीं फैलाने चाहिए और गंदगी फैलाने वालों को यह संदेश पढ़कर वहां सफाई करनी चाहिए ताकि हम और हमारे आसपास रहने वाले लोग स्वस्थ रह सके।
बाइट--ममता शर्मा, दूल्हे की बहन।
बाइट--सुरेशचंद शर्मा, दूल्हे का मामा।
बाइट--योगेश शर्मा, दूल्हा।


Conclusion:सुर्खियां बटोर रहा यह शादी का कार्ड लोगों जागरूक कर लोगों को अपनों के लिए जीने का संदेश दे रहा है।
Last Updated :Feb 11, 2020, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.