ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, समय रहते हो जाएं सावधान, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 7:13 AM IST

Fraud in the name of sending abroad in Rewari Crime News
विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में विदेश नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने सिंगापुर में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से 1.40 लाख की ठगी की है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.(Fraud in the name of sending abroad in Rewari Crime News)

रेवाड़ी: हरियाणा में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. धोखाधड़ी का नया मामला रेवाड़ी जिले में सामने आया है. रेवाड़ी में प्राइवेट कंपनी के एक कर्मचारी से विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. एसपी के आदेश पर मॉडल टाउन थाना पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?: एसपी को दी शिकायत में शहर के सरस्वती विहार के मनीष भदौरिया ने बताया कि वह पिछले दो सालों से बावल की एक कंपनी में काम कर रहा है. इससे पहले वे एक अन्य कंपनी में काम करते थे. सरस्वती विहार में ही ओडिशा का रहने वाला आरोपी रणजीत मोहराना किराए पर रहता था. 4 नवंबर 2018 को रणजीत ने उससे संपर्क किया और कहा कि वह उसे अच्छी कमाई के लिए विदेश में नौकरी दिला सकता है. मनीष के झांसे में आ गया और विदेश जाने की तैयारी शुरू कर दी. जब आरोपी से यह पूछा कि वह विदेश में किस तरह की नौकरी दिलाएंगे. जवाब में उसने कहा कि उसे जितना पैसा देंगे, उसी अनुसार नौकरी दिलाई जाएगी. इसके बाद उसने उससे 55 हजार रुपए परामर्श शुल्क और 65 हजार रुपए सिंगापुर भेजने के लिए मांगे. उसने पंकज की मौजूदगी में 55 हजार रुपए नकदी दिए और 50 हजार रुपए नेट बैंकिंग के जरिए उसके खाते में डलवा दिए.

पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी: इसके अलावा आरोपी रणजीत दो बार घर मनीष के घर पर आया और दोनों बार खर्चे के नाम पर 15-15 हजार रुपए ले गया. कुछ दिनों बाद उसने जब रणजीत से संपर्क किया तो कोरोना का हवाला देकर बाद में विदेश भेजने की बात कही. 2022 में दिवाली के मौके पर जब उससे फिर बात हुई तो उसने कहा कि वह जनवरी 2023 में रेवाड़ी आएगा और उसे ज्वाइनिंग लेटर दे देगा. उसने रेवाड़ी आकर उससे विदेश मंत्रालय के कागज क्लियर कराने के नाम पर 20 हजार रुपए लिए. 29 जनवरी को जब उसने फोन पर उससे संपर्क किया तो वह बंद मिला. अगस्त 2023 में उससे फोन पर जब संपर्क हुआ और नौकरी के बारे में बात की तो उसने टाल मटोल की और दिए हुए रुपए वापस देने से इनकार कर दिया. तब उसे पता चला कि रणजीत ने उसके साथ ठगी की है. उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

एक युवक को प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने उससे 1.40 लाख रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जांच जारी है, जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - कृष्ण कुमार, मॉडल टाउन थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी: 36 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: अगर आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, कहीं भारी ना पड़ जाए छोटी सी लापरवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.