ETV Bharat / state

रेवाड़ी में शहीद की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने पंचायत कर शिकायत दर्ज करवाई, सख्त कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 5:26 PM IST

रेवाड़ी में शहीद सुरेश कुमार की प्रतिमा तोड़ी गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने इस विषय को लेकर पंचायत करने के बाद पुलिस प्रसासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

martyr Suresh kumar
martyr Suresh kumar

रेवाड़ी: हरियाणा में जिला रेवाड़ी के गांव हालूहेड़ा में शहीद की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया. असामाजिक तत्वों ने देर रात स्मारक बना कर लगाई गई शहीद की प्रतिमा को तोड़ दिया. जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उनमें काफी गुस्सा फैल गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस को शिकायत कर केस दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी हालूहेड़ा गांव निवासी सुरेश कुमार 31 जनवरी साल 1994 को शहीद हुए थे. शहाद के कुछ सालों बाद परिजनों ने स्मारकर बनाकर शहीद के सम्मान में प्रतिमा लगाई थी.

जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार भारतीय सीमा सुरक्षा बल में लांस नायक के पद पर तैनाथ थे. परिजनों ने बताया कि शहीद सुरेश कुमार की पत्नी रामकलां देवी स्मारक की सफाई करने के लिए गई थी. बीते दिन वो सफाई करने के लिए गई तो उन्होंने देखा तो शहीद की बंदूक की प्रतिमा टूटी हुई थी. जैसे ही इस बात की सूचना बाकि परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो उनमें इस बात को लेकर काफी रोष है.

वहीं, इस विषय पर परिजनों और ग्रामीणों ने पंचायत की और पंचायत में निर्णय लिया गया कि इसकी शिकायत पुलिस को देनी चाहिए. जिसके बाद शहीद सुरेश के भाई नरेश ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. इसके बाद बीते शुक्रवार को देर रात जाटूसाना थाना पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ प्रतिमा खंडित करने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन जारी, फतेहाबाद से रवाना हुआ सरपंच और किसानों का दल

वहीं, पुलिस भी मूर्ति तोड़ने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने कहा है कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्श नहीं जाएगा. गौरतलब है कि एक महीने पहले भी असामाजिक तत्वों ने एक शहीद की प्रतिमा को खंडित किया था.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में चाकू गोदकर युवक की हत्या, बीच बचाव करने आए तीन लोगों पर भी किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.