ETV Bharat / state

मनेठी में एम्स बनाने के लिए चिरंजीव राव का अल्टीमेटम, ‘विधानसभा के बाहर करूंगा भूख हड़ताल’

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:30 PM IST

रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि मनेठी में एम्स बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से जरूरत पड़ने पर धरना भी दिया जाएगा. अगर फिर भी बीजेपी नहीं मानी तो वो खुद विधानसभा के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव

रेवाड़ी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान चिरंजीव राव ने बीजेपी-जेजेपी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं मनेठी में एम्स बनाने के लिए धरने पर बैठने की बात कही.

‘3 साल तक सोती रही बीजेपी’
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि कुंभकर्ण सिर्फ 6 महीने सोया करता था, लेकिन बीजेपी की कुंभकर्णी सरकार 3 साल तक सोती रही. फिर 2018 में जाकर उसे रेवाड़ी में बनने वाले एम्स की याद आई. चुनाव के वक्त एम्स को लेकर कई वादे किए गए, लेकिन फिर बीजेपी उन वादों को भूल गई.

17 नवंबर से मनेठी एम्स के लिए हस्ताक्षर अभियान
चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस मनेठी में एम्स बनाने के लिए धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को रेवाड़ी से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर पूरे हरियाणा में चलाया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस की ओर से जरूरत पड़ने पर धरना भी दिया जाएगा. चिरंजीव ने आगे कहा कि अगर फिर भी बीजेपी नहीं मानी तो वो खुद विधानसभा के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

क्लिक कर सुने क्या बोले रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ?

‘लालू यादव को जेल से बाहर आने से रोक रही बीजेपी’
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि बीजेपी वोटों की राजनीति तक सिमटकर रह गई है. वहीं उन्होंने अपने ससुर लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने पर कहा कि बीजेपी एक बीमार बुज़ुर्ग को बाहर आने से रोक रही है. जिसने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा की है. दूसरी तरफ बीजेपी बलात्कारी और हत्यारे बाबा राम रहीम को खेती की आड़ में बाहर निकालने का रास्ता निकालने में जुटी हुई है.

रेवाड़ी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान चिरंजीव राव ने बीजेपी-जेजेपी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं मनेठी में एम्स बनाने के लिए धरने पर बैठने की बात कही.

‘3 साल तक सोती रही बीजेपी’
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि कुंभकर्ण सिर्फ 6 महीने सोया करता था, लेकिन बीजेपी की कुंभकर्णी सरकार 3 साल तक सोती रही. फिर 2018 में जाकर उसे रेवाड़ी में बनने वाले एम्स की याद आई. चुनाव के वक्त एम्स को लेकर कई वादे किए गए, लेकिन फिर बीजेपी उन वादों को भूल गई.

17 नवंबर से मनेठी एम्स के लिए हस्ताक्षर अभियान
चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस मनेठी में एम्स बनाने के लिए धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को रेवाड़ी से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर पूरे हरियाणा में चलाया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस की ओर से जरूरत पड़ने पर धरना भी दिया जाएगा. चिरंजीव ने आगे कहा कि अगर फिर भी बीजेपी नहीं मानी तो वो खुद विधानसभा के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

क्लिक कर सुने क्या बोले रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ?

‘लालू यादव को जेल से बाहर आने से रोक रही बीजेपी’
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि बीजेपी वोटों की राजनीति तक सिमटकर रह गई है. वहीं उन्होंने अपने ससुर लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने पर कहा कि बीजेपी एक बीमार बुज़ुर्ग को बाहर आने से रोक रही है. जिसने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा की है. दूसरी तरफ बीजेपी बलात्कारी और हत्यारे बाबा राम रहीम को खेती की आड़ में बाहर निकालने का रास्ता निकालने में जुटी हुई है.

Intro:रेवाड़ी, 12 नवंबर।
विधानसभा सपथ ग्रहण के बाद रेवाड़ी पहुंचे लालू प्रसाद यादव के दामाद व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे विधायक चिरंजीव राव रेवाड़ी पहुंचे और उन्होंने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें गुरुनानक देव जी से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए।


Body:विधायक बनने के बाद सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव ने कहा कि सरकार वोटों की राजनीति तक सिमटकर रह गई है। उन्होंने सपने ससुर लालू प्रसाद यादव को जमानत में अड़ंगा लगाने की बात कहते हुए कहा कि एक बीमार बुज़ुर्ग Jइन्होंने लोगों की सेवा की है उनको जेल से बाहर आने में अड़ंगा लगा रही है जबकि बलात्कारी व हत्यारें बाबा राम रहीम को खेती की आड़ में बाहर निकालने का रास्ता निकालने में जुटी हुई है।
उन्होंने मनेठी में एम्स बनाने की बात पर सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इलाके की जनता को ग़ुमराह कर रही भाजपा सरकार की कुम्भकर्णी नींद से जगाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। क्योंकि एम्स की घोषणा का काफ़ी लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी यहां एम्स नही बनाया जा रहा है। इसके लिए हम हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे अगर फिर भी इनकी नींद नही टूटती है तो विधानसभा से सामने धरना दिया जाएगा। कांगेस का लक्ष्य रहेगा कि इलाके में एम्स को हरहाल में बनवाया जाएगा।
रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव से ख़ास बातचीत करते हुए etv भारत के संवाददाता महेंद्र भारती।


Conclusion:अब देखना होगा कि कांग्रेस सरकार पर दवाब बनाकर इलाके की जनता को एम्स की सौग़ात दे पाएगी या नही...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.