ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर गरजे कांग्रेसी, बताया कुछ दिन का मेहमान

रेवाड़ी में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव व विधायक चिरंजीव राव के नेतृत्व में कांग्रेस का राज्यस्तरीय प्रदर्शन हुआ. जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेसी विधायक, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई.

haryana congress protest rewari
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:40 PM IST

रेवाड़ी: कांग्रेस ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जमकर बीजेपी पर भड़ास निकाली और कहा कि ये सरकार किसान, जवान, कर्मचारी, व्यापारी, युवा, महिला व दलित विरोधी है.

बीजेपी सरकार हर कदम पर देशहित से खिलवाड़ कर रही है. भाजपा ने देश की आर्थिक स्थिरता को दांव पर लगा दिया है. सच्चाई ये है कि भारत वित्तीय आपातकाल की स्थिति में है. इस सरकार से हर वर्ग दुखी है. यह गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.

रेवाड़ी में हरियाणा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

सरकार पर बरसे पूर्व सीएम
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने प्रदेश में चले बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का समापन रेवाड़ी में इसलिए किया, क्योंकि यह वीरों की भूमि है. हुड्डा ने भाजपा-जजपा के गठबंधन को बेमेल नाम दिया. उन्होंने कहा कि कैसी विडम्बना है कि जीतने वाली भाजपा तो हार का मंथन कर रही है और हमारी कांग्रेस पार्टी के विधायक जनता का धन्यवादी दौरा कर रहे हैं.

'मौजूदा सरकार कुछ दिन की मेहमान'
इन बातों से पता चलता है कि किसकी कैसी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है व रोजगार सृजन कोमा में है. न नौकरी है, न रोजगार है और मंदी से देश और भी बुरा है.

डूबती अर्थव्यवस्था, घटती बचत, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटालों में जनता के पैसे की लूट ने ये साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है. यह सरकार थोड़े दिन की मेहमान है. तैयारी रखो, कुछ समय बाद कांग्रेस की सरकार दोबारा से बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा वो बुझते हुए दीये हैं जो अब फफक रहे हैं, जल्द जाएंगे जेल- दिग्विजय चौटाला

कैप्टन ने मांगा 5 साल का हिसाब
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि 10 में से 8 मंत्रियों को जनता ने हराया है तो स्पष्ट है कि जनता ने तो भाजपा को हरा दिया, लेकिन जनता को धोखा देते हुए भाजपा ने जजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली.

उन्होंने कहा कि 5 साल कम नहीं होते हैं. भाजपा से अब 5 साल का हिसाब लेना है कि उन्होंने पिछले 5 साल में क्या किया है. जिस तरह से भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. यह असंवैधानिक है. कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर लोकतंत्र ही हत्या की है.

चिरंजीव राव ने भी साधा सरकार पर निशाना
प्रदर्शन के आयोजक चिरंजीव राव ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी नितियों के खिलाफ आज हमारा यह राज्यस्तरीय प्रदर्शन का समापन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने और मोदी सरकार के कुशासन के कारण देश में फैली भयंकर बेराेजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था तथा कृषि संकट की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.

प्रदर्शन को पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, अशोक अरोडा, राव दान सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, पूर्व मंत्री एम एल रंगा, विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान इत्यादि ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: ज्यादा दिन नहीं चलेगी गठजोड़ वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार- गीता भुक्कल

रेवाड़ी: कांग्रेस ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जमकर बीजेपी पर भड़ास निकाली और कहा कि ये सरकार किसान, जवान, कर्मचारी, व्यापारी, युवा, महिला व दलित विरोधी है.

बीजेपी सरकार हर कदम पर देशहित से खिलवाड़ कर रही है. भाजपा ने देश की आर्थिक स्थिरता को दांव पर लगा दिया है. सच्चाई ये है कि भारत वित्तीय आपातकाल की स्थिति में है. इस सरकार से हर वर्ग दुखी है. यह गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.

रेवाड़ी में हरियाणा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

सरकार पर बरसे पूर्व सीएम
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने प्रदेश में चले बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का समापन रेवाड़ी में इसलिए किया, क्योंकि यह वीरों की भूमि है. हुड्डा ने भाजपा-जजपा के गठबंधन को बेमेल नाम दिया. उन्होंने कहा कि कैसी विडम्बना है कि जीतने वाली भाजपा तो हार का मंथन कर रही है और हमारी कांग्रेस पार्टी के विधायक जनता का धन्यवादी दौरा कर रहे हैं.

'मौजूदा सरकार कुछ दिन की मेहमान'
इन बातों से पता चलता है कि किसकी कैसी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है व रोजगार सृजन कोमा में है. न नौकरी है, न रोजगार है और मंदी से देश और भी बुरा है.

डूबती अर्थव्यवस्था, घटती बचत, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटालों में जनता के पैसे की लूट ने ये साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है. यह सरकार थोड़े दिन की मेहमान है. तैयारी रखो, कुछ समय बाद कांग्रेस की सरकार दोबारा से बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा वो बुझते हुए दीये हैं जो अब फफक रहे हैं, जल्द जाएंगे जेल- दिग्विजय चौटाला

कैप्टन ने मांगा 5 साल का हिसाब
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि 10 में से 8 मंत्रियों को जनता ने हराया है तो स्पष्ट है कि जनता ने तो भाजपा को हरा दिया, लेकिन जनता को धोखा देते हुए भाजपा ने जजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली.

उन्होंने कहा कि 5 साल कम नहीं होते हैं. भाजपा से अब 5 साल का हिसाब लेना है कि उन्होंने पिछले 5 साल में क्या किया है. जिस तरह से भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. यह असंवैधानिक है. कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर लोकतंत्र ही हत्या की है.

चिरंजीव राव ने भी साधा सरकार पर निशाना
प्रदर्शन के आयोजक चिरंजीव राव ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी नितियों के खिलाफ आज हमारा यह राज्यस्तरीय प्रदर्शन का समापन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने और मोदी सरकार के कुशासन के कारण देश में फैली भयंकर बेराेजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था तथा कृषि संकट की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.

प्रदर्शन को पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, अशोक अरोडा, राव दान सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, पूर्व मंत्री एम एल रंगा, विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान इत्यादि ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: ज्यादा दिन नहीं चलेगी गठजोड़ वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार- गीता भुक्कल

Intro:हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर गरजे कांग्रेसी
रेवाड़ी में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित
हुड्डा ने कहा-ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी हरियाणा सरकार
राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
रेवाडी, 25 नवम्बर।Body:कांग्रेस पार्टी का राज्यस्तरीय प्रदर्शन आज रेवाडी में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव व विधायक चिरंजीव राव के नेतृत्व में हुआ, जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेसी विधायक, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित दर्ज कराई। कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने जमकर भाजपा पर भडास निकाली और कहा कि यह सरकार किसान, जवान, कर्मचारी, व्यापारी, युवा, महिला व दलित विरोधी है। भाजपा सरकार हर कदम पर देशहित से खिलवाड कर रही है। भाजपा ने देश की वित्तीय स्वायता वं आर्थिक स्थिरता को दांव पर लगा दिया है। सच्चाई यह है कि भारत वित्तीय आपातकाल की स्थिति में है। इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। यह गठबंधन की सरकार ज्यादा चलने वाली नही है।
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने प्रदेश में चले भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन का समापन रेवाडी में इसलिए किया, क्योंकि यह वीरों की भूमि है। हुड्डा ने भाजपा-जजपा के गठबंधन को बेमोल नाम दिया। उन्होंने कहा कि कैसी विडम्बना है कि जीतने वाली भाजपा पार्टी तो हार का मंथन कर रही है और हमारी कांग्रेस पार्टी के विधायक जनता का धन्यवादी दौरा कर रहे हैं। इन बातों से पता चलता है कि किस की कैसी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है व रोजगार सृजन कोमा में है। न नौकरी है न रोजगार है और कृषि क्षेत्र पर तो मंदी का देश और भी बुरा है। डूबती अर्थव्यवस्था, घटती बचत, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटालों में जनता के पैसे की लूट ने ये साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है। यह सरकार थोडे दिन की मेहमान है। तैयारी रखो, कुछ समय बाद कांग्रेस की सरकार दौबारा से बनने जा रही है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि 10 में से 8 मंत्रियों को जनता ने हराया है तो स्पष्ट है कि जनता ने तो भाजपा को हरा दिया, लेकिन जनता को धौखा देते हुए भाजपा ने जजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली। उन्होंने कहा कि 5 साल कम नही होते हैं भाजपा से अब 5 साल का हिसाब लेना है कि उन्होंने पिछले 5 साल में क्या किया है। जब हम 10 साल का हिसाब देने को तैयार हैं तो भाजपा को 5 साल का हिसाब देने में क्या दिक्कत है। जिस तरह से भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई है यह असंवैधानिक है। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर लोकतंत्र ही हत्या की है।
प्रदर्शन के आयोजक चिरंजीव राव ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी नितियों के खिलाफ आज हमारा यह राज्य स्तरी प्रदर्शन का समापन हो रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं की सुरक्षा से खिलवाड करने और मोदी सरकार के कुशासन के कारण देश में फैली भंयकर बेराजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था तथा कृषि संकट की ओर आपका ध्यान आर्कषित करना चाहते हैं।
प्रदर्शन को पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, अशोक अरोडा, राव दान सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, पूर्व मंत्री एम एल रंगा, विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान इत्यादि ने भी संबोधित किया।
बाइट पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
बाइट प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा
बाइट पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा
बाइट कैप्टन अजय सिंह पूर्व मंत्री
बाइट राव दान सिंहConclusion:प्रदर्शन को पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, अशोक अरोडा, राव दान सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, पूर्व मंत्री एम एल रंगा, विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान इत्यादि ने भी संबोधित किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.