रेवाड़ी: यहां बिजली निगम की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया (Electricity Corporation Team Assaulted In Rewari) है. लोगों ने जेई के कपड़े तक फाड़ डाले. निगम की टीम गंगायचा जाट गांव में CM विंडो पर लगी एक शिकायत के बाद वहां कार्य शुरू कराने पहुंची थी. इस दौरान दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिजली निगम के पावर हाउस में तैनात जेई हरि प्रकाश, ALM रविन्द्र और ड्राइवर रिंकू सरकारी गाड़ी लेकर गंगायचा जाट गांव में बिजली से संबंधित एक शिकायत के समाधान के लिए पहुंचे थे. इससे संबंधित एक शिकायत सीएम विंडो पर भी लगी हुई है. इस दौरान निगम के ठेकेदार ने काम शुरू किया तो कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद जेई और अन्य कर्मचारियों ने गांव वालों से बातचीत करके समाधान निकाल लिया.
जेई हरिप्रकाश ने कहा कि उसके गंगायचा जाट गांव के रहने वाले जगबीर और राजपाल ने काम बंद करने की धमकी दी. जेई ने काम चालू रखने की बात की तो दोनों आरोपी तैश में आ गए और फिर हाथापाई शुरू कर दी. इस बीच सहायक लाइनमैन रविन्द्र ने अपने मोबाइल से दोनों की वीडियो बनानी शुरू की तो उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें-दूसरी महिला के लिए पत्नी को बेटे के साथ मिलकर पिलाया जहर, दो दिन पहले ही मायके वालों को बताया था ये राज
इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके बाद जेई के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ डाले. मुश्किल से जान बचाकर बिजली निगम के कर्मचारी वहां से भागे और पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP