ETV Bharat / state

Two Girls Drank Acid in Panipat: पानीपत में दो सहेलियों ने पिया तेजाब, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 3:52 PM IST

Two Girls Drank Acid in Panipat: पानीपत जिले की वधावा राम कॉलोनी में दो लड़कियों ने तेजाब पी लिया. तेजाब पीने से एक लड़की की मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Two Girls Drank Acid in Panipat
Two Girls Drank Acid in Panipat

पानीपत में दो सहेलियों ने पिया तेजाब

पानीपत: जिले की वधावा राम कॉलोनी (Wadhawa Ram Colony) से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां घर में अकेली रह रही दो सहेलियों ने कथित तौर पर टॉयलेट को साफ करने वाला तेजाब पी लिया. जिसमें से एक लड़की की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक लड़की का नाम श्वेता है, जिसकी उम्र 21 साल है.

अस्पताल में भर्ती लड़की नाबालिग बताई जा रही है. फिलहाल वो कुछ बोल नहीं पा रही है. नाबालिक लड़की के भाई ने बताया कि वो काम पर गया हुआ था. उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उसकी छोटी बहन ने तेजाब पी लिया है. जबकि उसकी सहेली की तेजाब पीने से मौत हो गई है. नाबालिग के भाई के मुताबिक दोनों बहुत अच्छी दोस्ती थीं और अक्सर एक साथ ही रहती थीं. किस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन लोगों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

भाई ने बताया कि उसकी नाबालिक बहन अभी बेहोशी की हालत में है. होश में आने के बाद ही वो बता पायेगी कि आखिर ये कदम क्यों उठाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक श्वेता के पिता ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था. उसे पता चला कि उनकी बेटी ने तेजाब पी लिया है. घर पर आया तो बेटी ने भी बताया कि उसने तेजाब पी लिया है. पिता के मुताबिक उनकी बेटी अक्सर टेंशन में रहती थी. कई बार पूछा लेकिन कुछ नहीं बताया. अभी तक तेजाब पीने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- Women Gang Rape Case In Panipat: लूट और महिलाओं से गैंगरेप मामले में पुलिस खाली हाथ, नहीं लगा लुटेरों का सुराग, जानें कहां तक पहुंची जांच

Last Updated :Oct 14, 2023, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.