ETV Bharat / state

असफलताओं से सीख लेकर बनीं पानीपत की 'आईएएस बिटिया', हासिल किया 86वां रैंक

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 6:58 PM IST

मधुमिता बताती हैं कि पहले दो अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी की थी. वो कहती हैं कि इस वजह से दो बार में परीक्षा क्लियर नहीं हुई, लेकिन वो हारी नहीं. उन्होंने फिर मन लगा कर तैयारी की और सफलता हासिल की.

panipat-madhumita-got-86th-position-in-upsc-result
असफलताओं सीख कर बनीं पानीपत की 'आईएएस बीटिया'

पानीपत: आज के आधुनिक युग में जहां लोग अपना अधिकतर समय मोबाइल पर फेसबुक और व्हाट्सएप चला कर बर्बाद कर देते हैं. वहीं पानीपत के समालखा में मधुमिता ने इन तमाम सुविधाओं और मनोरंजन से दूर रहकर आईएएस की परीक्षा में 86वां रैंक हासिल किया है.

परिजनों की प्रेरणा से बुलंदियों पर पहुंची

आईएएस बनी मधुमिता बताती हैं कि मेरे घरवालों की सोच अच्छी थी तभी, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि जब तक छोरी की नौकरी नहीं लागेगी, तब तक शादी-ब्याह की कोई बात नहीं होगी. बस घर वालों ने इस बारे में आम लोगों की तरह टेंशन नहीं दी कि लड़की पढ़-लिख ली है, अब इसकी शादी कर दो.

असफलताओं सीख कर बनीं पानीपत की 'आईएएस बीटिया', देखिए वीडियो

मधुमिता का कहना है कि यूपीएससी के पहले अटेंप्ट में मेन्स एग्जॉम क्लियर हुआ था, लेकिन दूसरे में तो उसमें भी रह गई थी, लेकिन पीछे नहीं हटी, क्योंकि लाइफ में इसके अलावा कोई कैरियर ऑप्शन ही नहीं बचा था. फिर तैयारी की स्ट्रैटजी बदली और तीसरे अटेंप्ट में जब तक मेन्स का एग्जॉम नहीं हुआ था, तब तक फेसबुक, यू-ट्यूब सब डिएक्टिवेट रखा. बाकी सब चीजें सैकेंडरी थी, प्राइमरी सिर्फ और सिर्फ तैयारी थी. तभी आज 86वां रैंक हासिल किया है.

मधुमिता बताती हैं कि पहले दो अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी की थी. वो कहती हैं कि इस वजह से उसका दो बार में परीक्षा क्लियर नहीं हुई. इसके बाद टेस्ट क्लास शुरू की. इसके लिए वह दिल्ली गई. वहां टेस्ट क्लास में हर 15 दिन के अंदर सिलेबस दिया जाता था और फिर उसका टेस्ट होता था. इस टेस्ट क्लास में उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट हुआ. मधुमिता हर दिन करीब 8 घंटे पढ़ाई करती थी.

'आखिर मिल ही गई सफलता'

मधुमिता ने अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दी थी. उसका ऑप्शनल सब्जेक्ट इतिहास था. वो बताती हैं कि यूपीएससी तीसरे अटेंप्ट में क्लियर किया है. पहला अटेंप्ट 2017 में किया था, जिसमें सिर्फ मेन्य एग्जॉम क्लियर हुआ था. दूसरा अटेंप्ट 2018 में किया था, जिसमें मेन्स भी क्लियर नहीं हुआ. तीसरा अटेंप्ट 2019 में किया, जिसमें 86वां रैंक आया.

10वीं से ग्रेजुएशन तक टॉपर रही है मधुमिता

मधुमिता ने 10वीं समालखा के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल से 2010 में की थी. वह तब स्कूल में टॉपर थी. इसके बाद 2012 में 12वीं की तो उसका दूसरा स्थान था. पाइट समालखा से बीबीए की, उसमें यूनिवर्सिटी में पहली पोजिशन थी. अभी इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है, उसमें 72 प्रतिशत हैं.

ये भी पढ़ेंः ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?

Last Updated : Aug 5, 2020, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.