ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ बनाई रील, पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:23 PM IST

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों पर पुलिस कार्रवाई का दावा तो करती है लेकिन जब सरकारी कर्मचारी ऐसा करते हैं तो पुलिस खामोश हो जाती है. पानीपत से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक सरकारी कर्मचारी ने हथियार के साथ रील (Making Reel With Weapons in panipat) बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया लेकिन उसके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

government employee weapon video in Panipat
सरकारी कर्मचारी का बंदूक के साथ वीडियो वायरल

सरकारी कर्मचारी का बंदूक के साथ वीडियो वायरल

पानीपत: पानीपत की तहसील में काम करने वाले डीसी रेट के कर्मचारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीसी रेट पर काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने बंदूक के साथ रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपडलोड किया था. पुलिस अधिकारियों के पास यह वीडियो पहुंचने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हथियारों के साथ ऐसे ही दो वीडियो पिछले महीने आम लोगों के भी सामने आए थे, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उनके आर्म्स लाइसेंस को रद्द कर दिया था. लेकिन तहसील में कार्यरत कर्मचारी को पुलिस बचाती नजर आ रही है. हलांकि डीएसपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि ऐसा वीडियो लगाने पर कार्रवाई की जाती है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने इस कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें: पानीपत में हर्ष फायरिंग का आरोपी पार्षद का भाई गिरफ्तार, 4 महीने पहले की थी वारदात

डीएसपी ने इस मामले को लेकर बताया कि अगर कोई इस तरह के वीडियो स्टेटस पर डालता है, तो उस पर कार्रवाई की जाती है. आर्म्स एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई हो सकती है. जरूरी नहीं है कि वीडियो में फायरिंग की जाये तभी कानूनी कार्रवाई की जाती है. अगर कोई केवल हथियार के साथ वीडियो डालता है तब भी कार्रवाई हो सकती है. अगर कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे का हथियार इस्तेमाल करता है तब भी उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. डीएसपी ने कहा कि हथियार का लाइसेंस किसी भी व्यक्ति को अपनी आत्मरक्षा के लिए दिया जाता है, न कि हथियार के साथ स्टेटस लगाकर दहशत फैलाने के लिए.

ये भी पढ़ें: पार्षद के भाई को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, 4 महीने बाद पुलिस कर रही कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.