ETV Bharat / state

पंचकूला में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, गटर के अंदर मिला शव

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 4:12 PM IST

हरियाणा के पंचकूला जिले में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में (Body found in gutter In panchkula) गटर के अंदर शव मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

murder in Panchkula
murder in Panchkula

पंचकूला: सेक्टर-26 आशियाना कंपलेक्स बी-ब्लॉक के अंदर बुधवार को एक व्यक्ति का शव (Body found in gutter In panchkula) गटर के अंदर मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सेक्टर-26 आशियाना कंपलेक्स बी-ब्लॉक के पास एक व्यक्ति का गटर के अंदर शव मिलने से हड़कंप मच गया.

मृतक की पहचान श्रीराम मदनपुर सेक्टर-26 निवासी के रूप में हुई है. चौकी चंडी मंदिर इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव गटर के अंदर पड़ा है. जिसके बाद मौके पर सेक्टर-25 एसएचओ और एसीपी पहुंचे. मृतक के शव को गटर से बाहर निकला गया. मृतक के सिर से खून निकल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पांच लोगों की संदिग्ध मौत, पुलिस के हाथ लगी डायरी

मृतक पास से एक डायरी मिली जिसके बाद मृतक के परिजनों से संपर्क हो पाया. मृतक के परिजन ने बताया कि श्रीराम सुबह करीब 6 बजे घर से निकला था. उसके बाद उसके बारे में कुछ नहीं पता चला. परिजनों ने आसपास के इलाकों में भी युवक की छानबीन की पर कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं परिवार वालों ने हत्या का शक जाहिर किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.