ETV Bharat / state

पानीपत में ओलावृष्टि से खराब हुईं गेहूं और सरसों की फसलें, सब्जियों को भी काफी नुकसान

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:18 PM IST

हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में किसानों की गेहूं और सरसों की फसलें खराब हो चुकी हैं. वहीं, बारिश के कारण सब्जियों पर भी काफी असर पड़ा है. ऐसे में किसानों ने पटवारी के द्वारा सरकार से गिरदावरी करवाने की मांग की है. (Crops damaged in panipat)

Crops damaged due to hailstorm
पानीपत में ओलावृष्टि से खराब हुईं गेहूं और सरसों की फसलें

पानीपत में ओलावृष्टि से खराब हुईं गेहूं और सरसों की फसलें

पानीपत: हरियाणा के कई जिलों में कल लगातार हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और ताजी बिजाई की गई सब्जियों की फसल भी लगभग तबाह हो चुकी है। बारिश के कारण फसलें खेत में बिल्कुल सपाट हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 30 से 40 फीसदी फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग की मानें तो बरसात 23 मार्च तक होने तक की संभावना है. फिलहाल सरकार ने बजट सदन में कहा है कि ओलावृष्टि और बारिश से हुई खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी की जाएगी.

सोमवार को हुई बारिश के कारण खेतों में फसलें बिल्कुल सपाट हो चुकी है. गेहूं और सरसों की फसलों को इस बारिश से बड़ा नुकसान पहुंचा है. क्योंकि गेहूं की फसलें लगभग तैयार हो चुकी है. वहीं, सरसों की फसलें कटाई कर खेतों में ही रखी हुई थी, जिस कारण से इन दोनों फसलों को अधिकांश नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि इस बेमौसमी बरसात के कारण गेहूं की फसल जमीन पर लेट चुकी है जिसके कारण पैदावार कम होगी और बारीक दाना हो जाएगा.

Crops damaged due to hailstorm
पानीपत में गेहूं की फसल खराब.

नमी के कारण फंगस जैसी बीमारियां भी जन्म ले सकती हैं. किसानों ने कहा कि जो सब्जियों की पौध अभी ताजी लगाई गई थीं, वह फसलें बिल्कुल ही खत्म हो चुकी हैं. अब उनकी दोबारा बिजाई करनी पड़ेगी. किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी करने की बात कही है, यह सरकार का अच्छा कदम है. वहीं, इसके दावे के लिए उन्हें काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई किसान खुद से पोर्टल पर अपलोड कर पाएंगे तो कई ऐसे किसान हैं जो खुद से अपलोड नहीं भी कर पाएंगे. किसान खुद पोर्टल पर अपना ब्यौरा नहीं डाल सकते. ऐसे में गिरदावरी पटवारी द्वारा की जाए तो बेहतर है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र 2023: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, बारिश से खराब फसलों की करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.