VIDEO: महज 29 सेकेंड में सांड ने पटक-पटककर ली बुजुर्ग की जान

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 7:29 PM IST

panipat bull attack video

पानीपत में घूम रहे आवारा पशु लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बन चुके हैं. आए दिन आवारा पशुओं के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. एक बार फिर आवारा सांड ने बुजुर्ग की पटक पटककर जान ले ली. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पानीपत: जिले में आवारा पशुओं का कहर जारी है. इस बार एक आवारा सांड ने पानीपत में बुजुर्ग की जान ले ली. इस घटना का 29 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सांड बुजुर्ग पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. ये मामला पानीपत के असंध रोड पर बसे सोधापुर गांव का है. जहां 63 साल के दीपचंद गली से गुजर रहे थे. तभी सामने खड़े एक सांड ने उन पर कर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

घायल बुजुर्ग को आनन फानन में पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया. जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. ये पूरा मामला मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गली के कुछ आवारा पशु खड़े थे. बुजुर्ग एक डंडे के सहारे आराम से चलते हुए जा रहे थे कि तभी एक सांड बुजुर्ग की तरफ बढ़ता है. बुजुर्ग इस दौरान डंडे से डराकर उस सांड को दूर हटाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ये न मालूम था कि इससे उनकी जान तक जा सकती है.

सांड ने पटक-पटककर ली बुजुर्ग की जान

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रेप पीड़िता परिवार समेत बैठी धरने पर, नहीं मिल रहा इंसाफ

इस दौरान गली में काफी लोग थे, जैसे ही बुजुर्ग सांड को डंडे से मारने की कोशिश करते हैं तो वो बुजुर्ग पर हमला करता है. पहले हमले में बुजुर्ग बच जाता है, तभी बुजुर्ग दुबारा से डंडे से सांड को मारता है. इतने में ही अवारा पशु बुजुर्ग पर तेजी से हमला करना शुरु कर देता है. सांड अपनी सींगों से बुजुर्ग को ऊपर की तरफ उछालता है और फिर सींग बुजुर्ग के पेट में जा लगती है. जिससे बुजुर्ग बड़ी ही जोर से नीचे जमीन पर गिर जाता है. तभी आसपास खड़े लोग वहां जमा हो जाते है और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है. इस पूरी घटना में मात्र 29 सेकेंड में बुजुर्ग सांड के हमले के शिकार हो गए.

panipat bull attack video
बुजुर्ग दीपचंद

ये भी पढ़ें- ये खबर हर किसी के लिए जरूरी है, कार में लिफ्ट देकर लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

Last Updated :Jul 12, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.