ETV Bharat / state

हरियाणा में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता, शनिवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे शुभारंभ

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 5:49 PM IST

हरियाणा में 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 11 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से इन खेलों की शुरुआत करेंगे.

all india forest sports competition
all india forest sports competition

चंडीगढ़: हरियाणा में 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में फिक्सचर मैचों की शुरुआत आज से हो गई है. 11 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से इन खेलों की शुरुआत करेंगे. 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं का मुख्य केंद्र ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला होगा.

इस स्टेडियम में सभी प्रकार की खेल जैसे- दौड़ें, पैदल चाल, बाधादौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, हैमर लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप, बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस, चेस, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, वालीबॉल एवं रस्साकसी का आयोजन होगा. इसके आलावा सेक्टर3 पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब, सेक्टर-6 में लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी.

तीरंदाजी पंजाब विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में तथा शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चंडीगढ़ में होगी. भरोतोलन प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय सेक्टर1 पंचकूला में आयोजित होगी. आज से फिक्सचर राउंड के तहत एथलेटिक्स गेम्स होंगे. जिनमें दौड़, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, रिले रेस की विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा, भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं, शतरंज, कैरम सिंगल, कैरम डब्‍ल्स, कैरम मिक्सड डबल्स, टेबल टेनिस सिंगल, बैडमिंटन सिंगल पुरुष, बैडमिंटन डबल्स पुरुष, लॉन टेनिस सहित कई खेल आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, कृष्णपाल गुर्जर ने खिलाड़ियों से किया ये अपील

सभी प्रतियोगिताओं में 285 तरह के खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समस्त राज्यों, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों एवं वन अनुसंधानों के लगभग 2500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. खिलाड़ियों व सहयोगी स्टाफ के सुविधा के लिए यातायात की व्यवस्था, खानपान, आवास इत्यादि की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है. बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा में दो साल 2003 में 10वीं और साल 2013 में 13वीं 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.