ETV Bharat / state

VIDEO: पूजा पाठ को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पूरे परिवार की कर दी पिटाई

author img

By

Published : May 25, 2021, 11:34 AM IST

पलवल में एक ही मोहल्ले में रहे दो परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है.

cctv video palwal
cctv video palwal

पलवल: जिले में एक परिवार को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को किस तरह से पीट रहे हैं. इस मारपीट में पीड़ित परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला कैंप थाना क्षेत्र का है.

पीड़ित परिवार के युवक व हमले में घायल हुए नितिन ने बताया कि घटना बीते 18 मई की है. उन्होंने बताया कि उनके सामने रह रहे पड़ोसी पूजा पाठ का काम करते हैं. वो नहीं चाहते कि कोई और ये काम करे. इसी से नाराज होकर उन्होंने उनके घर पर सुंदरकांड (हवन यज्ञ) करने आए पंडितों पर हमला कर दिया.

पूजा पाठ को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पूरे परिवार की कर दी पिटाई

पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वो लोग अपने घर पर सुंदरकांड करवा रहे थे तभी सामने वाले पड़ोसी ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर दी और जैसे ही सुंदरकांड करने आए पंडित घर से बाहर निकले तो सामने वाले पड़ोसियों ने उन्हें भी घेर लिया और उनके साथ भी जमकर मारपीट की.

ये भी पढे़ं- शराब के नशे में खाकी पर उठाया हाथ, दी भद्दी-भद्दी गालियां, देखिए इन तीन युवकों की करतूत

इस हमले में परिवार के कई सदस्यों के साथ एक महिला भी शामिल थी. पीड़ित का आरोप है कि जब वो बीच-बचाव करने बाहर निकले तब सामने वाले पड़ोसियों ने उन पर भी हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनकी घर की 85 वर्षीय बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट कर दी.

फिलहाल, बुजुर्ग महिला की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. लेकिन परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढे़ं- महिला खिलाड़ी की स्कूटी पर था सुशील, इंटरनेट कॉल का कर रहा था इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.