ETV Bharat / state

'आओ चलें गांव की ओर' से जागरूक होंगे ग्रामीण, पलवल में अभियान शुरू

author img

By

Published : May 28, 2021, 2:11 PM IST

पलवल जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने कोरोना वायरस पर जागरूकता के लिए नए अभियान की शुरुआत की है. जिला रेडक्रॉस की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का काम करेंगी. जिला उपायुक्त ने फ्लैग दिखाकर अभियान की शुरुआत की.

redcross society awareness campaign
redcross society awareness campaign

पलवल: 'आओ चलें गांव की ओर' नामक जागरूकता अभियान के तहत जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने 5 गाड़ियों को जिला रेडक्रॉस का फ्लैग दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता वाहनों द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाकर रखने और हाथों को साबुन से धोने के बार में जागरूक किया जाएगा.

उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पलवल जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की गई है. कोरोना पॉजिटिव केस लगातार कम हो रहे हैं. कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है.

'आओ चलें गांव की ओर' से जागरूक होंगे ग्रामीण, पलवल में अभियान शुरू

ये भी पढे़ं- हरियाणा के पिछड़े जिले की कहानी: ना स्मार्टफोन है, ना कम्प्यूटर, कैसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी ने गांवों में भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. इसी कड़ी में जिले की सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर 'आओ चलें गांव की ओर' नामक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. अभियान के अंतर्गत गांवों में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाएं.

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गांवों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 'आओ चलें गांव की ओर' नामक जागरूकता अभियान में जिले की 12 सामाजिक संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया है.

ये भी पढे़ं- सिरसा में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, 42 सेंटरों पर हो रहा टीकाकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.