ETV Bharat / state

पलवल राशन डिपो पर फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, राशन वितरण में घोटाले का आरोप

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:05 PM IST

पलवल में राशन डिपो पर रेड पड़ी है. यह छापेमारी फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग ने की है. सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि राशन वितरण में घोटाला किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर पहुंची टीम को राशन वितरण में गड़बड़ी मिली.

Raid on ration depot in Palwal
Raid on ration depot in Palwal

पलवल: फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने होल के वार्ड नं-7 में एक राशन डिपो पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान टीम को राशन वितरण में भारी गड़बड़ी मिली. खाद्य आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने होडल थाने में लिखित शिकायत देकर डिपो होल्डर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पलवल के होडल में वार्ड नंबर-7 के राशन डिपो धारक द्वारा सरकारी राशन को कार्ड धारकों को ना देकर सरकारी राशन की कालाबाजारी की गई है.

सूचना के आधार पर खाद्य आपूर्ति विभाग पलवल के अधिकारियों को साथ लेकर डिपो पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान खाद्य निरीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा इस राशन डिपो को अलॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि यह राशन डिपो शीला देवी के नाम पर है, जिसके ऑनलाइन रिकॉर्ड की चेकिंग करने पर राशन डिपो के स्टॉक में 108 क्विंटल 23 किलोग्राम गेहूं व 2 क्विंटल 77 किलोग्राम चीनी होनी चाहिए. लेकिन स्टॉक के भौतिक निरीक्षण पर स्टॉक में 54 कट्टे गेहूं व तीन कट्टे चीनी के रखे मिले.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, भारी मात्रा में पॉम ऑयल बरामद

इस प्रकार स्टॉक में 81.23 क्विंटल गेहूं व 1.27 क्विंटल चीनी कम पाई गई. जिस संबंध में शीला देवी राशन डिपो धारक के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक दिनेश ने होडल थाना में लिखित शिकायत देकर केस दर्ज करवा दिया है. आगे की कार्रवाई सीएम फ्लाइंग के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग करेंगे. बता दें कि लगातार सीएम प्लाइंग और खाद्य विभाग छापेमार कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.