ETV Bharat / state

पलवल उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया अनाज मंडियों का दौरा

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:29 PM IST

जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने आज पलवल अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मंडी में सभी फसलें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है और किसानों को फसलों का उचित दाम मिल रहा है.

deputy commissioner naresh narwal visited the grain markets in palwal
पलवल: उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया अनाज मंडियों का दौरा

पलवल: जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने आज पलवल अनाज मंडी का दौरा किया और मंडी में धान, कपास और बाजरा की फसल खरीद का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मंडी में सभी फसलें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है और किसानों को फसलों का उचित दाम मिल रहा है.उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को धान की फसल की बजाय कपास बाजरा और मक्का सहित अन्य दलहन की फसलों की बिजाई करने के लिए प्रेरित किया गया है.

मंडियों में किसानों को मिल रहा है अच्छा दाम

उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि जिले के किसानों ने फसल चक्र को अपनाते हुए अब की बार कपास की फसल का उत्पादन किया है, जिसकी वजह से किसानों को सभी मंडियों में कपास का अच्छा दाम मिला है.

पलवल उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया अनाज मंडियों का दौरा

उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसानों को कपास की खेती की तरफ अग्रसर करने के लिए सीसीआई द्वारा प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएगें. उन्होंने कहा कि मंडियों में बाजरा की खरीद भी की जा रही है. बाजरा की फसल को लेकर भी किसान खुश नजर आ रहे है और किसानों को बाजारा का समर्थन मूल्य मिल रहा है.

जिला उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हुआ है उन किसानों की फसल की खरीद की जा रही है. इसके अलावा अन्य किसानों के लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा से खुलवा दिया गया है. उन्होंने जानकारी दी की किसान मार्केट कमेटी के कार्यालय में आकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते है.

पंजीकरण होने के बाद खरीदा जाएगा बाजरा

उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि फसल का पंजीकरण होने के पश्चात में किसानों को कूपन दिए जाएगें और जिले के सभी किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद भी एजेंसियों द्वारा की जा रही है.

खरीद एजेंसियों को हिदायत दी गई है कि मंडियों में धान की फसल की खरीद सुचारू रूप से करें और फसल का उठान समय पर हो. इसके अलावा मंडियों में किसानों के लिए पीने का स्वच्छ पानी और बिजली की व्यवस्था की गई है. जिला उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल को सुखाकर लाए ताकि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके.

ये भी पढ़िए: राष्ट्रीय दल के तौर पर खुद को मजबूत करने में जुटी JJP- निशान सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.