ETV Bharat / state

31 दिसंबर को जींद में इनेलो महिला आक्रोश सम्मेलन, सुनैना चौटाला ने नूंह में कार्यकर्ताओं से बैठक कर दिया लोगों को न्योता

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 8:55 PM IST

Sunaina Chautala meeting with workers in nuh: 31 दिसंबर को जींद में इनेलो महिला आक्रोश सम्मेलन होगा. इनेलो विधायक अभय चौटाला की पत्नी इस सम्मेलन का न्योता देने नूंह पहुंची. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मेलन में आने का न्योता दिया.

Sunaina Chautala meeting with workers in nuh
Sunaina Chautala meeting with workers in nuh

नूंह: इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला ने मंगलवार को नूंह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. नूंह अनाज मंडी स्थित कार्यालय पर सुनैना चौटाला ने कहा कि 31 दिसंबर को जींद में इनेलो महिला आक्रोश सम्मेलन होगा. जिसके लिए महिलाओं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की.

सुनैना चौटाला ने कहा कि नूंह आने पर उन्हें अपार प्यार मिला है. परिवर्तन यात्रा के दौरान महिलाओं से घरों से बाहर निकलकर आगे आने की अपील की थी. उसका असर आज दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी की समस्या बड़ी है. खासकर नूंह मेवात के लिए सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इलाके के अनदेखी हुई है.

उन्होंने कहा कि भाईचारा तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उसे टूटने नहीं देंगे. सरकार से लड़ाई लड़ेंगे. हर क्षेत्र में महिलाएं पिछड़ती जा रही हैं. स्थिति को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. सुनैना चौटाला ने कहा कि अफसोस जनक बात है कि 31 जुलाई को नूंह शहर में शोभायात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई.

उन्होंने कहा कि हम महिलाओं ने ठाना है कि इस इलाके के माहौल और भाईचारे को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेवात के लोग अपने आप को अकेला व पिछड़ा महसूस ना करें. सुनैना चौटाला ने कहा कि महिला आक्रोश सम्मेलन में बेरोजगारी व महंगाई के साथ मेवात में शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर बातचीत होगी.

इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने कहा कि तीन राज्यों में जो भाजपा की सरकार बनी है, उसमें बीजेपी की उपलब्धि से ज्यादा कांग्रेस का फेलियर रहा है. कांग्रेस में फूट व लड़ाई ज्यादा है. जनता की लड़ाई लड़ने के बजाय कुर्सी की लड़ाई कांग्रेस के नेता लड़ रहे हैं और जनता इस लड़ाई में पिस रही है. इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला इस प्रदेश में ऑप्शन बनेंगे.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में विरोधी दल के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप, कहा यह सरकार कमीशन की सरकार है

ये भी पढ़ें: जेजेपी मिशन-2024: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में JJP

ये भी पढ़ें: HPSC की नई सदस्य बनीं सोनिया त्रिखा, राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.