ETV Bharat / state

पीएम केयर्स के तहत नूंह को मिला ऑक्सीजन प्लांट, प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 4:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स के तहत स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (PSA oxygen plant) राष्ट्र को समर्पित किए. इस दौरान नूंह में भी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.

PSA oxygen plant nuh
PSA oxygen plant nuh

नूंह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में (PM Inaugurates Oxygen Plants) प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन कर उसे राष्ट्र के लिए समर्पित किया. इस दौरान हरियाणा के नूंह जिले को भी प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्र मिला. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन चौधरी जाकिर हुसैन ने जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की धरती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश की जनता को 35 ऑक्सीजन प्लांट समर्पित किया हैं. कुल मिलाकर कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की किल्लत की तस्वीरें देशभर से सामने आई थी. उसको देखते हुए अब ऑक्सीजन का ढांचा सरकार ने मजबूत कर दिया है. अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में पीएम केयर्स फंड की तरफ तहत बनाए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से अब प्रतिदिन 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा.

hr_nuh_07-10-21_oxygen_plant_pm_modi_special_pkg_hr10008
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इन प्लांट्स के शुरू हो जाने से अब देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का तेजी से और बड़ी मात्रा में निर्माण हो रहा है. पीएम ने कहा कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोविड पर काबू पाया जा सके.

बता दें कि, देश में अब तक कुल 1224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स कोष से राशि उपलब्ध कराया गया है. इनमें से 1100 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और इनसे 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होगा. वहीं नूंह में इस ऑक्सीजन प्लांट से तकरीबन 50 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई आसानी से की जा सकती है. अब केवल कोरोना के मरीज ही नहीं बल्कि आपातकालीन स्थिति के साथ-साथ बच्चों को भी ऑक्सीजन की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से होगी मानसून की विदाई, 10 अक्टूबर तक मौसम में आएंगे कई बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.