ETV Bharat / state

नूंह के लोगों ने ली राहत की सांस, पिछले 48 घंटों में नही आया कोरोना का भी मामला

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:52 PM IST

नूंह में पिछले 48 घंटों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नही आया है. जिसके चलते नूंह वासियों और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

nuh last 48 hours Not a single case of corona has  appeared
नूंह के लोगों ने ली राहत की सांस, पिछले 48 घंटों में नही आया कोरोना का भी मामला

नूंह: प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ाता जा रहा है.वहीं नूंह जिला कोरोना कोरोना का केंद्र बना हुआ है. प्रदेश सबसे ज्यादा 45 कोरोना वायरस के मामले यहीं से सामने आए हैं. लेकिन पिछले 48 घंटे में यहां से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिसके बाद नूंह स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

वहीं प्रदेशभर से भी राहत की खबर सामने आई है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक 139 सैंपल की रिपोर्ट जांच के लिए पीजीआई रोहतक तथा गुरुग्राम के निजी लैब में भेजी गई थी. जिनमें से सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी 89 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले में तकरीबन 1500 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. खानपुर घाटी गांव को हॉट स्पॉट घोषित किया हुआ है. इस अकेले गांव से कोरोना सक्रमण के 7 मरीज सामने आ चुके हैं.बताया जा रहा है कि जिनका संबंध तबलीगी जमात से नहीं है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक चालक गुजरात से वापस घर लौटा है. जो कोरोना से संक्रमित पाया गया है.उसी से यहां कोरोना संक्रमण फैलने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 8 गांवों को चिन्हित कर तबलीगी जमात के संप्रक में आए लोगों के सैंपल ले लिए है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 45 कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. जहां सभी की तबीयत ठीक बताई जा रही है. साथ ही कुछ लोगों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

जिला नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने लोगों से अपील करते हुए कहा दूसरे चरण में 19 दिन तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सावधानी बरतना ही सबसे बड़ा इलाज है. तभी जाकर इस महामारी से अपने आपको और अपने परिवार को बचाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.