ETV Bharat / state

हरियाणा का ये जिला हुआ कोरोना फ्री, दो दिन से नहीं मिला कोई केस

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:49 PM IST

हरियाणा में कोरोना संक्रमण (Haryana Corona Upadate) को लेकर स्थिति सुधरने लगी है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं नूंह जिला एक बार फिर कोरोना फ्री हो गया है. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी एक्टिव केस नहीं है.

nuh corona free
nuh corona free

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हरियाणा में जुलाई का महीना काफी राहत वाला रहा है. प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या (Haryana Total Covid Case) भी दहाई के आंकड़ों में आ चुकी है. वहीं हरियाणा का नूंह जिला कोरोना मुक्त (nuh corona free) हो गया है. नूंह जिले में शुक्रवार और शनिवार को कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला. अब नूंह जिले में कोरोना वायरस का एक भी एक्टिस केस नहीं है. जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए ये बड़ी कामयाबी है.

बता दें कि, नूंह जिले में पहला केस 1 अप्रैल 2020 को सामने आया था. राजू निवासी केरल तबलीगी जमात के सदस्य पहले व्यक्ति थे जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. उसके बाद अप्रैल महीने में तकरीबन 65 केस सामने आए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपना एक्शन प्लान तैयार किया. नूंह अब तक कुल मिलाकर 5,009 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 4,889 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस सूची में 120 लोग ऐसे हैं जो कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.

nuh corona free
नूंह जिले में शनिवार को भी नहीं मिला कोई केस

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्कूल खुलते ही कोरोना ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 6 बच्चे पॉजिटिव

खास बात ये कि पिछले दो हफ्तों से 10 से भी कम नए केस मिल रहे थे. वहीं शुक्रवार और शनिवार को कोई भी नया केस जिले में सामने नहीं आया है. नूंह जिला कोरोना मुक्त तो हो गया है, लेकिन जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (nuh corona vaccination) अभी भी तेज नहीं हुआ है. अगर कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो नूंह जिले में अभी तक 1 लाख 50 हजार 138 लोगों को कोरोना का टीका लगा है, जो कि राज्य के सभी जिलों में सबसे कम है.

ये भी पढ़ें- सब गोलमाल है! हरियाणा में बिना दूसरी डोज लगाए ही जारी किया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.