ETV Bharat / state

नूंह जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 140 नए केस

author img

By

Published : May 12, 2021, 4:23 PM IST

नूंह जिले में करीब 85,415 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 64,149 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 21,266 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2,41,984 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं.

nuh 140 new CORONA patients
नूंह जिले में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 140 नए केस

नूंह: जिले में कोरोना संंक्रमित लोगों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बात अगर पिछले दो दिनों की जाए तो जिले में कोरोना के मंगलवार और बुधवार को कुल 140 नए केस सामने आए हैं और 168 मरीजों इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 48 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात ये है कि नूंह जिले में सैंपल लेने की गति तेज कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर(RTPCR) और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ने का कारण लोगों की लापरवाही है. अभी भी लोगों को मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बनाकर रखना जरूरी है

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 85,415 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 64,149 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 21,266 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2,41,984 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह जिले में फिर पैर फैला रहा है कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 107 नए केस

इनमें से 2,35,106 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 3,948 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 3,304 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 597 एक्टिव केस है और अभी 2,081 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.