ETV Bharat / state

हथियारों से लैस बदमाशों का वीडियो वायरल, सुरजेवाला ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 1:51 PM IST

जिले के गोठड़ी गांव में हथियारों से लैस बदमाशों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख प्रशासन में खलबली मच गई है.

हथियारों से लैस बदमाशों का वीडियो तेजी से वायरल

महेंद्रगढ़: एक तरफ पुलिस चुनावों के पहले प्रदेश को और मतदान केंद्रों को भय मुक्त बनाने के दावे कर रही है. वहीं दूसरी ओर जिले के गोठड़ी गांव के सरकारी स्कूल से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस वीडियो में हथियार से लैस बदमाश कुछ युवकों की पिटाई कर रहे हैं. ये वो स्कूल है जहां 12 मई को मतदान होना है.

video viral
हथियारों से लैस बदमाशों का वीडियो तेजी से वायरल

सरकार पर सुरजेवाला का वार
वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर इस वीडियो को अपलोड कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

  • ये है -
    ‘क़ानून मुक्त और अपराधी युक्त’ हरियाणा।
    गाँव गोठड़ी, ज़िला महेंद्रगढ़।

    ऐसी गुंडागर्दी की दिल दहल जाए,
    पर खट्टर सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंगेगी। pic.twitter.com/x0z6u1lto1

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणदीप सुरजे वाला ने लिखा, ये है -
‘क़ानून मुक्त और अपराधी युक्त’ हरियाणा।
गाँव गोठड़ी, ज़िला महेंद्रगढ़।
ऐसी गुंडागर्दी की दिल दहल जाए,
पर खट्टर सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंगेगी।





Intro:गैंग में आपसी वर्चस्व की जंग, आधुनिक अवैध हथियार के साथ गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

-कम उम्र में युवा दबंगई को स्टेटस सिंबल मान अपराध की दुनिया में रख रहे कदम

-महेंद्रगढ़ जिला के गांव गोठडी के सरकारी स्कूल का दिखाई दे रहा दृश्य

-पुलिस का दावा : आरोपितों के ठिकानों पर मारी जा रही रेड, जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपित

नारनौल। महेंद्रगढ़ जिला में आपराधिक ग्राफ में बढ़ोतरी होने लगी है। इसके पीछे कम उम्र के युवा दबंगाई को स्टेटस सिंबल मानकर अपराध की दुनिया में कदम रख रहे है। इस तरह अब छोटी से बड़ी गैंग तैयार होने लगी है। इलाके में अपना वर्चस्व कायम रहे, इसको लेकर अब आपसी गैंगवार का नजारा सामने आने लगा है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है। इसमें महेंद्रगढ़ जिला के गांव गोठड़ी का सरकारी स्कूल का दृश्य दिख रहा है। इसमें 4 युवकों को आधुनिक हथियारों से लैस आरोपित युवक मारपीट और गाली -गलौच के साथ मुर्गा बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर प्रदेश सरकार को घेरा भी है। हालांकि जिला की पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी करने का दावा कर रही है। एक बात को साफ है कि पर्दे के पीछे राजनीति पहुंच बढ़ाने के लिए क्षेत्र के कम उम्र के युवाओं को अपराध की चकाचौंद में धकेला जा रहा है।




Body:सोशल मीडिया पर आए यह वीडियो कब का है, यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है। इसमें दिखाया गया है कि कुछ आरोपित चार युवकों की बेरहमी से पिटाई कर रहे है। कान पकड़ने और मुर्गा बनने को कह रहे है। आटोमेटिक गन लहराते बेखौफ धूम रहे है। एक के बाद एक सभी चारों युवकों को एक साथ खड़ा करके डंडों से पिटाई कर बार-बार मुर्गा बनने की बात कह रहे है। इस वीडियो को हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी शेयर किया गया है। इससे महेंद्रगढ़ जिला के साथ-साथ राजस्थान सीमा से सटे बहरोड, अलवर में भी दहशत का माहौल है। इसके पीछे दो गैंगों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं विधायक रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर अपलोड कर कहा है कि ‘कानून मुक्त और अपराधी युक्त हरियाणा गांव गोठड़ी जिला महेंद्रगढ़। ऐसी गुंडागर्दी कि दिल दहल जाए, पर खट्टर सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगेगी।’


Conclusion:पुलिस का दावा, तीन दिन से संभावित ठिकानों पर मारी जा रही रेड

पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर गांव गोठड़ी के कुछ आपराधिक प्रवर्ति के लोगों द्वारा कुछेक अज्ञात व्यक्तियों के साथ बर्बतापूर्ण तरीके से मारपीट की जा रही हैं। इस संबंध में जिला महेन्द्रगढ़ पुलिस की स्पेशल टीमें वीरेंद्र गोठड़ी और उसके गुर्गो की धरपकड़ के लिए तीन दिनों से उसके घर एवं उसके छिपने के संभावित ठीकानों पर अथक रेड कर रही हैं। बिरेन्द्र गोठड़ी ने अपनी गिरफ्तारी के भय से अपने घर पर ताला लगा दिया है। वह परिवार सहित अपनी गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर मारा-मारा फिर रहा है। अपराध करने पर पुलिस आरोपित पर पूरी तरह कानूनी कार्रवाई करेगी। मीडिया के माध्यम से स्थानीय जनता को विश्वास दिलाया जाता है कि जिला महेंद्रगढ़ की शांति एवं आवो-हवा किसी भी सूरत में बदहाल नहीं होने दी जाएगी। दहशतगरदों के विरुद्ध इस लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.