ETV Bharat / state

महेन्द्रगढ़: पोस्ट विभाग से जुड़ी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में रघुनाथपुरा पोस्ट ऑफिस अव्वल

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:58 PM IST

महेन्द्रगढ़: नारनौल के रघुनाथपुरा डाकघर में इंजियन पोस्टल पेमेंट बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्ट मास्टर जनरल अजय सिंह चौहान ने की.

योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में रघुनाथपुरा पोस्ट आफिस अव्वल

महेन्द्रगढ़: नारनौल के गांव रघुनाथपुरा डाकघर में इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पोस्ट मास्टर जनरल अजय सिंह चौहान ने किया.

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि रघुनाथपुरा के बहुत ज्यादा ग्रामीण डाकघर से जुड़े हैं, इसलिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के बदलते स्वरुप में मोबाइल से बैंक की सुविधाएं आपके घर तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के ऐप माध्यम से आप बैंक की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में रघुनाथपुरा पोस्ट ऑफिस अव्वल

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देते हुए चौहान ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि 250 रुपए में इस योजना के तहत खाता खोला जा सकता है. खाते में जमा की गई राशि बेटी की पढ़ाई या शादी के समय निकाली जा सकती है. इसलिए योजना के तहत खाता खुलवाकर लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ उनका भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं.

Intro:पोस्ट विभाग से जुड़ी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में रघुनाथपुरा पोस्ट आॅफिस अव्वल

-पोस्ट मास्टर जनरल ने ग्रामीणों से की मुलाकात, विभाग से जुड़ी जानकारी दी

नारनौल। गांव रघुनाथपुरा डाकघर में इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्ट मास्टर जरनल गुरुग्राम अजय सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पोस्ट मास्टर जरनल का पगड़ी पहनकार स्वागत किया। मंच संचालन हिम्मत सिंह ने किया। इस बारे में हिम्मत सिंह ने बताया कि नारनौल मुख्य डाकघर ने पूरे देश में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत सबसे अधिक खाते खोल है। जिसमें गांव रघुनाथपुरा डाकघर का मुख्य योगदान रहा है।




Body:इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल अजय सिंह चौहान ने कहा कि रघुनाथपुरा के बहुत ज्यादा ग्रामीण डाकघर से जुड़े है, इसलिए वे बधाई के पात्र है। इसलिए उनका भी फर्ज बनता है कि वे ग्रामीणों को डाक खाने की ओर से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल मात्र से आपको बैंक की सभी सुविधाएं दी जाएगी। डिजिटल इंडिया के बदलते स्वरूप में मोबाइल से बैंक की सुविधाएं आपके घर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के ऐप के माध्यम से आप बैंक की आॅनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।


Conclusion:इसके साथ-साथ उन्होंने सुकन्या समृद्धि अकाउंट के लिए भी ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मात्र 250 रुपए में इस योजना के तहत खाता खोला जा सकता है। खाते में जमा की गई राशि बेटी की पढ़ाई या शादी के समय निकाली जा सकती है। इसलिए योजना के तहत खाता खुलवाकर आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ उनका भविष्य भी सुरक्षित कर सकते है। कार्यक्रम में बैंक की ओर से ओमवीर ने बैंक के माध्यम से दी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डाकखाने में खाता खुलवाकर अच्छी बचत कर सकते है। डाक विभाग की ओर एलआईसी से भी अच्छी स्कीमें चलाई जा रही है। मंच संचालक हिम्मत सिंह ने कहा कि गांव रघुनाथपुरा के डाक खाने में अब तक 350 सेविंग खाते खोले गए है। पोस्टमैन रोहताश ने बताया कि गांव रघुनाथपुरा में 25 सितंबर 2014 को डाक खाने की शाखा का आरंभ किया गया था। तब से लेकर आज तक डाकखाने की ओर से जारी योजनाएं ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों तक पहुंचाई गई है। यहीं कारण है कि इतनी ज्यादा संख्या में ग्रामीण डाकखाने से जुड पाए है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच कर्मवीर सिंह ने पोस्ट मास्टर जरनल से पोस्टमैन की बदली नहीं करने की मांग भी की। जिस पर पोस्ट मास्टर जरनल ने तबादला नहीं करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बैंक प्रबंधक एचपी श्रद्धांजलि, पूर्व सरपंच लालाराम, आनन्द यादव, अजीत पहलवान, विजय सिंह, विद्यानन्द, रतन सिंह, जयसिंह मास्टर, भूपसिंह, विजय सिंह आदि सहित काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद थी।

बाईट : अजय सिंह चौहान, पोस्टमास्टर जनरल ।।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.