ETV Bharat / state

जानें 2019 के चुनाव में महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 7:37 AM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में सत्ता की जंग आए दिन दिलचस्प होते जा रही है. जानें महेंद्रगढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों का अब तक क्या समीकरण रहा है.

महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण

महेंद्रगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक ओर बीजेपी जहां अपनी जीत को कायम रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है. बात करें महेंद्रगढ़ जिले की तो यहां का चुनावी समीकरण काफी रोचक हैं. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर तो दो चिर प्रतिद्वंदी ऐसे हैं जो पिछले 23 सालों से एक दूसरे को चुनौती देते आ रहे हैं. वहीं नारनौल विधानसभा सीट पर भी काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इसी के साथ अटेली और नांगल चौधरी पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. जानें चारों विधानसभा सीटों के समीकरण

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट
हरियाणा विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो चुका है. महेंद्रगढ़ के चुनावी दंगल में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से इस बार 6ठीं बार रामबिलास शर्मा और राव दान सिंह आमने-सामने होंगे. महेंद्रगढ़ हरियाणा का उभरता हुआ शिक्षा केंद्र माना जाता है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. ये एक अनारक्षित सीट है. बीजेपी के राम बिलास शर्मा यहां के निवर्तमान विधायक हैं. जो हरियाणा कैबिनेट में मंत्री भी हैं.

क्या था 2014 का समीकरण
2014 के विधानसभा चुनाव में रामबिलास शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रहे राव दान सिंह को करीब 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. रामबिलास शर्मा सन् 1982 से 2000 तक लगातार चार बार महेंद्रगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं. यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, कांग्रेस के राव दान सिंह सन 2000 से लेकर 2014 तक यहां से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की थी.

महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट का चुनावी इतिहासः

साल विजेता उम्मीदवार वोट प्रतिद्वंद्वी वोट
2014 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 83724 राव दान सिंह (कांग्रेस) 49233
2009 राव दान सिंह (कांग्रेस) 42286 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 36833
2005 राव दान सिंह (कांग्रेस) 59128 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 38479
2000 राव दान सिंह (कांग्रेस) 68472 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 29622
1996 रामबिलास शर्मा (बीजेपी) 19015 राव दान सिंह (निर्दलीय) 15307

नारनौल विधानसभा सीट
नारनौल विधानसभा सीट भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा है. ये एक अनारक्षित सीट है. बीजेपी के ओम प्रकाश यादव यहां के निवर्तमान विधायक हैं. नारनौल में मुख्य रूप से यादवों का वर्चस्व है और कई ऐतिहासिक स्मारक हैं. बीजेपी ने एक बार फिर ओम प्रकाश यादव को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने नरेंद्र सिंह गोलवा को टिकट दिया है.

क्या था 2014 का समीकरण

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओम प्रकाश यादव ने इनेलो की उम्मीदवार कमलेश को 4 हजार से अधिक वोटों से हराकर अपनी जीत पक्की की थी. ओम प्रकाश यादव को जहां 31664 वोट मिले थे, वहीं कमलेश को मात्र 27091 वोटों से संतोष करना पड़ा था. बीजेपी की ये नारनौल में दूसरी जीत थी. इससे पहले 1987 के बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश चंद शर्मा यहां से चुनाव जीते थे.

नारनौल विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास

साल विजेता उम्मीदवार वोट प्रतिद्वंद्वी वोट
2014 ओम प्रकाश (बीजेपी) 31664 कमलेश (इनेलो) 27091
2009 नरेंदर सिंह (एचजेसीबीएल) 25011 भाना राम (इनेलो) 21619
2005 राधेश्याम (इंडिपेंडेंट) 24485 चंद्रप्रकाश (कांग्रेस) 20087
2000 मूलाराम (इंडिपेंडेंट) 15488 राधेश्याम (इनेलो) 15061
1996 कैलाश चंद (इंडिपेंडेंट) 25671 कैलाश चंद (बीजेपी) 20325
1991 पूसा राम (कांग्रेस) 29366 उदमी राम (जनता दल) 11123

ये भी पढ़ेंः अबकी बार वादों की बौछार, जानिए किस पार्टी ने घोषणा पत्र में किये कौन-से बड़े वादे ?

अटेली विधानसभा सीट
महेंद्रगढ़ की तीसरी अहम विधानसभा सीट है अटेली. अटेली का विधानसभा क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बीजेपी की संतोष यादव अटेली विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. अटेली एक अनारक्षित सीट है. इस बार बीजेपी ने संतोष यादव का टिकट काटकर सीता राम को मैदान में उतारा है. जिनको टक्कर देने के लिए कांग्रेस के राव अर्जुन सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं.

क्या था 2014 का समीकरण
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार संतोष यादव ने इनेलो के उम्मीदवार सतबीर को 48 हजार से अधिक वोटों से हराकर यहां पहली बार बीजेपी का कमल खिलाया था. संतोष यादव को जहां 64659 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सतबीर को महज 16058 वोट मिले थे. गौरतलब है कि कांग्रेस की मजबूत पकड़ वाली इस सीट पर 2005 के विधानसभा चुनावों में एक निर्दलीय उम्मीदवार नरेश यादव ने कांग्रेस के नरेंद्र सिंह को हराकर सबको चौंका दिया था.

अटेली विधानसभा सीट का इतिहास

साल विजेता उम्मीदवार वोट प्रतिद्वंद्वी वोट
2014 संतोष यादव (बीजेपी) 64659 सतबीर (इनेलो) 16058
2009 अनीता यादव (कांग्रेस) 24103 संतोष यादव (बीजेपी) 23130
2005 नरेश यादव (कांग्रेस) 43396 नरेंद्र सिंह (कांग्रेस) 40440
2000 नरेंद्र सिंह (कांग्रेस) 31755 संतोष (इनेलो) 31421
1996 नरेंद्र सिंह (कांग्रेस) 22114 राव ओमप्रकाश (एचवीपी) 19270
1991 बमसी सिंह (कांग्रेस) 19343 अजीत सिंह (जेपी) 19277

नांगल चौधरी विधानसभा सीट
नांगल चौधरी नारनौल का एक शहर और तहसील मुख्यालय है. इसे 'हरियाणा का पहला साइबर गांव' भी माना जाता है. यादव बाहुल्य नांगल चौधरी विधानसभा सीट भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. ये एक अनारक्षित सीट है. बीजेपी के अभय सिंह यादव नांगल चौधरी सीट से वर्तमान विधायक हैं. उमर खालिद पर हमला करने वाले नवीन दलाल को शिवसेना ने यहां से टिकट दिया है. बीजेपी ने यहां से एक बार फिर अजय सिंह यादव को टिकट दिया है और उनके सामने कांग्रेस के राजा राम गोलवा चुनावी मैदान में मौजूद हैं.

क्या था 2014 का समीकरण

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अभय सिंह यादव ने इनेलो की उम्मीदवार मंजू को बेहद कम अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. अभय सिंह यादव को जहां 33929 मिले थे, वहीं इनेलो की उम्मीदवार मंजू को 32948 वोट हासिल हुए थए. इससे पहले इनेलो के बहादुर सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार राधेश्याम को हराकर 2009 का विधानसभा चुनाव जीता था.

नांगल चौधरी विधानसभा सीट का इतिहासः

साल विजेता उम्मीदवार वोट प्रतिद्वंद्वी वोट
2014 अभय सिंह यादव (बीजेपी) 33929 मंजू (इनेलो) 32948
2009 बहादुर सिंह (इनेलो) 32984 राधेश्याम (कांग्रेस) 21321


ये भी पढ़ेंः क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.