ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: हमीदपुर से बदोपुर तक 10 किलोमीटर में दोहान नदी का होगा रिचार्ज

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:28 PM IST

नांगल चौधरी से विधायक अभय यादव ने गुरुवार को दोहान नदी के विभिन्न हिस्सों का पैदल निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य ये बताया गया कि इस बरसात के मौसम में नदी को रिचार्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि आसपास के क्षेत्र में पानी की कमी को कम किया जा सके.

Dohan river
Dohan river

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने गुरुवार सुबह 7 बजे हमीदपुर बांध से लेकर बदोपुर राजस्थान सीमा तक दोहान नदी के विभिन्न हिस्सों का पैदल निरीक्षण किया. उनके साथ सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी हरिराम यादव भी थे.

दोहान नदी पर हमीदपुर गांव के पास काफी वर्ष पहले एक बांध का निर्माण किया गया था. लेकिन दोहन नदी में पानी आना बंद हो गया और उस बांध का फायदा क्षेत्र को नहीं मिल पाया. उसके बाद हसनपुर डिसटीब्यूटरी नहर से बांध तक सिंचाई विभाग ने एक नहर का निर्माण किया, ताकि नहर का फालतू पानी बरसात में नदी में डाला जा सके.

ये भी पढ़ें- अतिक्रमण से सिकुड़ रहे कब्रिस्तान, अंतिम संस्कार के लिए जमीन रिजर्व करने की मांग

पिछले 4 वर्ष से इस नहर द्वारा बांध में पानी डाला जा रहा है और इस पानी का फैलाव लगभग 2 किलोमीटर पीछे तक भाखरी गांव की सीमा तक रहा है. नदी का तल उबड़ खाबड़ होने और विपरीत ढाल होने की वजह से पीछे पानी नहीं जा पा रहा है. कुछ दिन पहले ही सिंचाई विभाग ने डॉ. यादव के अनुरोध पर एक कच्चा नाला पानी के लिए खोदा है, जो जादूपुर गांव की सीमा तक जाता है. जहां एक जोहड़ की खुदाई भी नदी में की गई है.

गुरुवार सुबह 7 बजे सुबह की सैर के साथ ही डॉ. अभय सिंह यादव सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी हरिराम यादव को साथ लेकर हमीदपुर बांध पर पहुंचे. जहां से उन्होंने पैदल लगभग 8 किलोमीटर की सैर नदी के अंदर करते हुए पूरी नदी का राजस्थान बॉर्डर तक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने सहकारी चीनी मिलों में समाप्त पदों को पुन: सृजित करने का फैसला किया

विधायक ने बताया कि बदोपुर राजस्थान बॉर्डर तक पानी खुदाई के द्वारा ले जाया जा सकता है और बरसात में इस पूरे क्षेत्र की नदी को रिचार्ज करने के लिए नदी की खुदाई करके नाला बनाया जाना क्षेत्र के किसान के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह इस बात का भरसक प्रयास करेंगे कि सरकार द्वारा बजट उपलब्ध करवाकर अति शीघ्र खुदाई का काम करवा दिया जाए, ताकि बरसात के समय उपलब्ध फालतू पानी को नदी के अंदर राजस्थान बॉर्डर तक पहुंचाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.