ETV Bharat / state

करनाल में 20 साल की लड़की से होटल में रेप, दो रोडवेज कर्मचारियों पर आरोप, 20 दिन पहले लापता हुई थी युवती

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 4:57 PM IST

Karnal Crime News: करनाल जिले में एक 20 वर्षीय युवती करीब 20 दिन पहले नाटकीय रूप से घर से गायब हो गई. अचानक करीब 20 दिन बाद लड़की घर लौटी. उसने अपने परिजनों को बताया कि उसे बहला फुसलाकर रोडवेज के दो कर्मचारी होटल में ले गए और उसके बाद उसके साथ रेप किया. सिविल लाइन थाना करनाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Rape with Girl in Karnal
Rape with Girl in Karnal

करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती पिछले करीब 20 दिन से घर से लापता थी. अचानक घर लौटी लड़की ने हरियाणा रोडवेज के दो कर्मचारियों पर रेप के आरोप लगाए हैं. पीड़ित के मुताबिक रोडवेज के दो कर्मचारी उसको बहला फुसलाकर एक होटल में ले गए, जहां पर उसके साथ उन्होंने रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस करनाल ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक करनाल के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती करीब 20 दिन पहले अचानक लापता हो गई थी. युवती के परिवार वालों की तरफ से उसको ढूंढने की काफी कोशिश की गई लेकिन वो उसे खोजने में सफल नहीं हुए. जिसके बाद युवती के परिजनों की तरफ से सिविल लाइन थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. काफी तलाश करने के बाद भी पुलिस युवती को ढूंढ नहीं पाई.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे गिरफ्तार, आढ़ती से 1.50 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप

इसके बाद अचानक युवती बुधवार रात के समय अपने घर पर लौट आई. जैसे ही परिवार वालों ने उससे पूछा कि वह इतने दिन कहां थी तो वह फूट-फूटकर रोने लगी. परिवार वालों की तरफ से काफी पूछने के बाद उसने सारी बात बताई. उसने बताया कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी रविंदर और वेद उसे बहला फुसलाकर एक होटल में ले गए.

पीड़ित लड़की के मुताबिक होटल में ले जाकर दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने के बाद उसके साथ मारपीट भी की. ये बात किसी को बताने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. सिविल लाइन लाना थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- करनाल में भाभी ने ही करवाई थी देवर की हत्या, प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर रची साजिश, पुलिस ने किए कई खुलासे

Last Updated : Aug 25, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.