ETV Bharat / state

करनाल स्मार्ट सिटी भ्रष्टाचार केस: नगर निगम का SE दीपक किंगर गुजरात से गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 2:22 PM IST

करनाल प्रॉपर्टी भ्रष्टाचार मामले में पुलिस ने करनाल नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता (SE) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Karnal Municipal Corporation SE arrested) कर ली है. पुलिस ने दीपक किंगर को गुजरात से गिरफ्तार किया है. दीपक की गिरफ्तार के बाद करनाल स्मार्ट सिटी भ्रष्टाचार केस में रिश्वतखोरी के कई राज खुलने के कयास लगाए जा रहे है.

Karnal Municipal Corporation SE Deepak Kinger arrested
Karnal Municipal Corporation SE Deepak Kinger arrested

करनाल: करनाल प्रॉपर्टी भ्रष्टाचार के मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे करनाल नगर निगम के आरोपी SE दीपक किंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Karnal Municipal Corporation SE Deepak Kinger arrested) लिया है. दीपक किंगर को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. करनाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काफी समय से कमीशनखोरी का खेल चल रहा था. जिसमें इससे पहले करनाल के तहसीलदार को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गौरतलब है कि दीपक किंगर करनाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का नगर निगम चार्जधारी भी रह चुका है. इससे पहले भी दीपक किंगर का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद दीपक और उसके पीए को सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि आला अधिकारियों के संरक्षण के कारण दीपक को फिर से बहाल कर दिया गया था. वहीं स्मार्ट सिटी में कमीशनखोरी (Karnal smart city corruption case) के आरोप की जांच के लिए करनाल उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त करनाल को कमान सौंपी थी. जांच में SE दीपक सिंगर की मिलीभगत पाई गई और उसके खिलाफ करनाल सिविल लाइन थाना में FIR करवाई गई है. तब से दीपक किंगर फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- करनाल में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई, विजिलेंस ने तहसीलदार को किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला- दरअसल करनाल नगर निगम का SE दीपक किंगर करनाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का चार्जधारी होने के नाते जिले में जमकर रिश्वत खोरी कर रहा था. जिसका रिश्वत लेते हुए का एक वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. जिसके बाद करनाल स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में विकास कार्यों के नाम पर रिश्वतखोरी के खेल में दीपक किंगर की भी मुख्य संलिप्तता पाई गई. जिसकी जांच करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त योगेश के पास चल रही थी. जांच में दीपक किंगर को दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ थाना पुलिस लाइन में पिछले दिनों FIR दर्ज करवाई गई. जिसके बाद से दीपक किंगर फरार चल रहा था. ऐसे में गुरुवार को करनाल सीआईए-2 की टीम ने दबिश देकर दीपक किंगर को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. दीपक किंगर की गिरफ्तारी के बाद संभावना जताई जा रही है कि इस कमीशनखोरी के खेल में और भी कई छोटे-बड़े नाम सामने आ सकते है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 24, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.