ETV Bharat / state

आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने तैयार की विशेष कार्य योजना, डीजीपी ने जारी किए अलर्ट रहने के आदेश

author img

By

Published : May 10, 2022, 5:55 PM IST

मंगलवार को करनाल की मधुबन पुलिस अकादमी में पुलिस कल्याण गोष्ठी (police welfare seminar in karnal) का आयोजन हुआ. जिसमें हरियाणा पुलिस ने आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की.

pk agarwal haryana director general of police
pk agarwal haryana director general of police

करनाल: आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने विशेष योजना तैयार की है. पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को करनाल की मधुबन पुलिस अकादमी में पुलिस कल्याण गोष्ठी (police welfare seminar in karnal) का आयोजन हुआ. जिसमें पुलिस कल्याण हेतु सरकार द्वारा घोषित योजनाओं और पिछली घोषणाओं को अमल में लाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल (pk agarwal haryana director general of police) ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम आसपास के राज्यों के साथ निरंतर संपर्क में हैं. करनाल और मोहाली में हुई घटनाओं को देखते हुए सभी को सतर्क रहने को कहा गया है.

आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने तैयार की विशेष कार्य योजना

उन्होंने कहा कि करनाल के बसताड़ा में पकड़े गए आतंकियों से विस्तृत पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इस मामले में अभी बहुत कुछ वेरीफाई किया जाना है. जो लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे. उन्हें उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाएं एक चुनौती है और इसमें आम आदमी का सहयोग बहुत आवश्यक है. विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर डीजीपी ने कहा कि पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. उसे पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और एनआईए मिलकर काम कर रही हैं.

पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल (haryana dgp pk agarwal) ने कहा कि हरियाणा सरकार पुलिस के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है. पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से उबरने के लिए 35 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों का हर 2 साल बाद मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. इस कड़ी में अब तक 11000 पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए और जो भी उपाय होंगे वो किए जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.